देवास। कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे वरिष्ठ कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा अनाज की कालाबाजारी को लेकर एक बार फिर भाजपा पर जमकर बरसे हैं. प्रदेश की शिवराज सरकार पर किसानों के नाम पर घडियाली आंसू रोने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि एक दिन भाजपा के चेहरे से झूठ का नकाब जरूर उतरेगा.
उन्होंने सागर और देवास जिले में भारी मात्रा में पीडीएस का गेहूं और चावल पकड़ाए जाने की घटना को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया है और कहा कि भाजपा के नेता कालाबाजारी ने माहिर हैं. उन्हें गरीब के पेट का निवाला छीनते हुए शर्म आना चाहिए. वर्मा ने कहा यह उनका दुर्भाग्य है कि देवास में लगातार कालाबाजारी हो रही है.
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि लेकिन एक दिन आएगा जब भाजपा के चेहरे से नकाब उतरेगा. पूरे मप्र को शिवराज सिंह चौहान ने कालाबाजारी का अड्डा बना दिया है और किसानों के नाम पर झूठे घडियाली आंसू बहाते रहते हैं. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 22 लाख किसानों का कर्जा माफ किया था, बाकी के किसानों का बीजेपी सरकार माफ करे, नहीं तो 2 महीने बाद कांग्रेस फिर सत्ता में आकर किसानों का कर्ज माफ करेगी.
बता दें पिछले दिनों जिले के खातेगांव और उदयनगर थाना पुलिस ने सरकार से मिलने वाला गरीबों को निशुल्क चावल से भरे ट्रकों की कालाबाजारी करने पर धरदबोचा था, इसी मामले पर सज्जन सिंह वर्मा बीजेपी सरकार की खिंचाई कर रहे थे.