ETV Bharat / state

इंदौर-भोपाल हाईवे पर सड़क हादसा, दो की हालत गंभीर

सोनकच्छ के इंदौर-भोपाल हाईवे पर एसडीओपी कार्यालय के सामने आज तेज रफ्तार आयसर ट्रक सड़क किनारे खड़े दूसरे आयसर ट्रक से भिड़ गई. हादसे में चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

author img

By

Published : Dec 10, 2019, 7:06 PM IST

Road accident on Indore-Bhopal highway
इंदौर-भोपाल हाईवे पर सड़क हादसा

देवास। इंदौर-भोपाल हाईवे पर एक तेज रफ्तार आयसर ट्रक सड़क किनारे खड़े दूसरे आयसर ट्रक में घुस गया. हादसा इतना भयानक था कि ड्राइवर और क्लीनर करीब डेढ़ घंटे तक अंदर फंसे रहे. जिसके बाद स्थानीय पुलिस और लोगों ने मिलकर जेसीबी मशीन से केबिन काटकर ड्राइवर और क्लीनर को निकाला. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद देवास रेफर किया गया है.

इंदौर-भोपाल हाईवे पर सड़क हादसा


बताया जा रहा है कि सोनकच्छ में पुष्पगिरी के पास एसडीओपी कार्यालय के सामने आयसर ट्रक पंचर होने की वजह से सड़क किनारे खड़ा था. तभी इंदौर से सोनकच्छ की ओर आ रहे आयसर ट्रक ब्रेक फैल होने के कारण सड़क किनारे खड़े आयसर में भिड़ गई. जिससे चालक आशीष और क्लीनर मनीष दोनों केबिन में बुरी तरह फंस गए. सूचना मिलने पर पुलिस,108 एम्बुलेंस और टोल टैक्स की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. जिसके बाद के्रेन की सहायता से केबिन में फंसे चालक और क्लीनर को बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया. दोनों की गंभीर रूप घायल हो गए है. चालक आशीष को टोल टैक्स एम्बुलेंस और क्लीनर मनीष को 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने दोनों को गंभीर हालत के चलते जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया है.

देवास। इंदौर-भोपाल हाईवे पर एक तेज रफ्तार आयसर ट्रक सड़क किनारे खड़े दूसरे आयसर ट्रक में घुस गया. हादसा इतना भयानक था कि ड्राइवर और क्लीनर करीब डेढ़ घंटे तक अंदर फंसे रहे. जिसके बाद स्थानीय पुलिस और लोगों ने मिलकर जेसीबी मशीन से केबिन काटकर ड्राइवर और क्लीनर को निकाला. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद देवास रेफर किया गया है.

इंदौर-भोपाल हाईवे पर सड़क हादसा


बताया जा रहा है कि सोनकच्छ में पुष्पगिरी के पास एसडीओपी कार्यालय के सामने आयसर ट्रक पंचर होने की वजह से सड़क किनारे खड़ा था. तभी इंदौर से सोनकच्छ की ओर आ रहे आयसर ट्रक ब्रेक फैल होने के कारण सड़क किनारे खड़े आयसर में भिड़ गई. जिससे चालक आशीष और क्लीनर मनीष दोनों केबिन में बुरी तरह फंस गए. सूचना मिलने पर पुलिस,108 एम्बुलेंस और टोल टैक्स की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. जिसके बाद के्रेन की सहायता से केबिन में फंसे चालक और क्लीनर को बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया. दोनों की गंभीर रूप घायल हो गए है. चालक आशीष को टोल टैक्स एम्बुलेंस और क्लीनर मनीष को 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने दोनों को गंभीर हालत के चलते जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया है.

Intro:इंदौर भोपाल हाईवे पर हादसा. .

पुष्पगिरी के समीप आयशर मैं आयशर घुसी

सोनकच्छ थाना क्षेत्र की घटना

मौके पर सोनकच्छ पुलिस व डायल 100 गाड़ी पहुंची

गाड़ी में सवार तीन व्यक्ति घायल

देवास जिला अस्पताल किया रेफर
Body:देवास- सोनकच्छ के इंदौर भोपाल हाईवे पर एसडीओपी कार्यालय के सामने आज तेज रफ्तार चार पहिया वाहन आयशर सड़क किनारे खड़ी दूसरी चार पहिया वाहन में पीछे से घुस गया।यह सड़क हादसा इतना भयानक था की पीछे की चार पहिया वाहन का ड्राइवर व क्लीनर बुरी तरह से वाहन के केबिन में करीब डेढ़ घंटे तक फंसे रहे।जिन्हें स्थानीय पुलिस व आम जनता द्वारा रेस्क्यू कर जेसीबी मशीन से केबिन काटकर बाहर निकाला गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद देवास रेफर किया गया है।दरअसल आज देवास इंदौर-भोपाल हाईवे पर सोनकच्छ में पुष्पगिरी के पास सड़क किनारे खड़े आसयर में पीछे से आ रही आयसर जा घुसी। जिससे चालक और क्लीनर केबिन में बुरी तरह फंस गये। इधर सूचना मिलने पर 108 एम्बुेंलस, टोल टैक्स की एम्बुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को
रेस्क्यू कर केबिन से निकाला और उपचार के लिए सामुदायिक अस्पताल में भर्ती किया। जहां गंभीर हालत के चलते दोनों को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। जानकारी के अनुसार सोनकच्छ में पुष्पगिरी के पास एसडीओपी कार्यालय के सामने आयसर एमपी 04 जीए 6852 पक्चर होने के कारण सड़क किनारे खड़ा था।इंदौर से सोनकच्छ की ओर आ रही आयसर एमपी 09 जीई 7593 का ब्रेक फैल होने के कारण सड़क किनारे खड़े आयसर में पीछे से जा घुसी। जिससे चालक आशीष पिता लक्ष्मीनारायण्ण परमार 22 वर्ष और क्लीनर मनीष पिता प्रेमनारायण गांधी 28 वर्ष दोनों निवासी सोनकच्छ केबिन में बुरी तरह फंस गए। सूचना मिलने पर पुलिस,108 एम्बुलेंस और टोल टैक्स की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। जिसके बाद के्रेन की सहायता से केबिन में फंसे चालक और क्लीनर को बड़ी मशक्कत क ेबाद निकाला। दोनों की गंभीर घायल हो गए थे। चालक आशीष को टोलटैक्स एम्बुलेंस के पायलट जाकीर भाई और डॉ. सिकंदर खान सामुदायिक अस्पताल लेकर गए। वहीं क्लीनर मनीष को 108 एम्बुलेंस के पायलट मुरलीधर और ईएमटी महेन्द्रसिंह परमार लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने दोनों को गंभीर हालत के चलते जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया।
Conclusion:इंदौर भोपाल हाईवे पर हादसा. .

पुष्पगिरी के समीप आयशर मैं आयशर घुसी

सोनकच्छ थाना क्षेत्र की घटना

मौके पर सोनकच्छ पुलिस व डायल 100 गाड़ी पहुंची

गाड़ी में सवार तीन व्यक्ति घायल

देवास जिला अस्पताल किया रेफर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.