ETV Bharat / state

15 महीने में पीड़िता को मिला इंसाफ, रेपिस्ट ड्राइवर को 10 साल की जेल - crime news

दुष्कर्म के आरोपी को 10 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा अपर सत्र न्यायाधीश नीता गुप्ता ने सुनाई है. रेपिस्ट ड्राइवर ने मई 2018 में एक युवती के साथ दुष्कर्म किया था.

रेपिस्ट ड्राइवर को मिली 10 साल की जेल
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 5:31 PM IST

देवास। अपर सत्र न्यायाधीश नीता गुप्ता ने कन्नौद निवासी रेप के आरोपी नारायण सिंह राजपूत (32) को विभिन्न धाराओं में दोषी पाते हुए 10 वर्ष के सश्रम कारावास के साथ ही 20 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है. मामला मई 2018 का है, जब मूसाखेड़ी इंदौर निवासी फरियादी अपने मौसी के लड़के के साथ दोषी के ट्रक में बैठकर बैतूल जा रही थी. बिजवाड़ में ढाबे पर खाना खाने के बाद फरियादी का भाई अन्य ड्राइवर विजेंद्र के साथ कांटाफोड़ चला गया. जिसके बाद ड्राइवर नारायण सिंह ने रास्ते में ट्रक रोककर उसके साथ दुष्कर्म किया था.
रास्ते में रेप करने के बाद नारायण ट्रक में अपने साथ उसे लेकर अपने घर कन्नौद आ गया. जब पीड़िता की मौसी का लड़का और विजेंद्र दोनों रेपिस्ट ड्राइवर नारायण के घर पहुंचे तो फरियादी रो रही थी, फिर हिम्मत कर उसने बताया कि उसके साथ आरोपी ने गलत काम किया है. इसके बाद फरियादी ने अपने मौसी के लड़के साथ जाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई.
न्यायालय ने डीएनए रिपोर्ट व फरियादी की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी को दोषी पाते हुए सजा सुनाया है. इस प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी दिनेश चंद्र तिवारी अतिरिक्त शासकीय अभिभाषक ने की थी.

देवास। अपर सत्र न्यायाधीश नीता गुप्ता ने कन्नौद निवासी रेप के आरोपी नारायण सिंह राजपूत (32) को विभिन्न धाराओं में दोषी पाते हुए 10 वर्ष के सश्रम कारावास के साथ ही 20 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है. मामला मई 2018 का है, जब मूसाखेड़ी इंदौर निवासी फरियादी अपने मौसी के लड़के के साथ दोषी के ट्रक में बैठकर बैतूल जा रही थी. बिजवाड़ में ढाबे पर खाना खाने के बाद फरियादी का भाई अन्य ड्राइवर विजेंद्र के साथ कांटाफोड़ चला गया. जिसके बाद ड्राइवर नारायण सिंह ने रास्ते में ट्रक रोककर उसके साथ दुष्कर्म किया था.
रास्ते में रेप करने के बाद नारायण ट्रक में अपने साथ उसे लेकर अपने घर कन्नौद आ गया. जब पीड़िता की मौसी का लड़का और विजेंद्र दोनों रेपिस्ट ड्राइवर नारायण के घर पहुंचे तो फरियादी रो रही थी, फिर हिम्मत कर उसने बताया कि उसके साथ आरोपी ने गलत काम किया है. इसके बाद फरियादी ने अपने मौसी के लड़के साथ जाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई.
न्यायालय ने डीएनए रिपोर्ट व फरियादी की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी को दोषी पाते हुए सजा सुनाया है. इस प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी दिनेश चंद्र तिवारी अतिरिक्त शासकीय अभिभाषक ने की थी.

Intro:दुष्कर्मी को 10 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा,

खातेगांव । कन्नौद अपर सत्र न्यायाधीश नीता गुप्ता ने दुष्कर्म के दोषी नारायण पिता दलपतसिंह राजपूत (32) निवासी कन्नौद को विभिन्ना धाराओं में दोषी पाते हुए 10 वर्ष के सश्रम कारावास तथा 20 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है।

Body:घटना के अनुसार एक मई 2018 को मूसाखेड़ी इंदौर निवासी फरियादी अपने मौसी के लड़के के साथ दोषी के ट्रक में बैठकर बैतूल जा रही थी। बिजवाड़ में ढाबे पर मौसी का लड़का, ड्राइवर नारायणसिंह, क्लीनर आशीष ने खाना खाया और फिर फरियादी का भाई अन्य ड्राइवर विजेंद्र के साथ कांटाफोड़ चला गया। इस दौरान दोषी नारायण ने पेट्रोल पंप के आगे रोड पर ट्रक खड़ा कर दुष्कर्म किया। इसके बाद नारायण ट्रक से उसे लेकर अपने घर कन्नौद आ गया। जब मौसी का लड़का और विजेंद्र दोनों नारायण के घर आए तो फरियादी रो रही थी। इसके बाद फरियादी, विजेंद्र व आशीष के साथ बैतूल जाने के लिए निकले। मौका मिलने पर हिम्मत करते हुए फरियादी ने बताया कि उसके साथ आरोपित ने गलत काम किया है। इसके बाद फरियादी ने अपने मौसी के लड़के साथ आकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।


Conclusion:हालांकि मामले में नया मोड़ भी आया और फरियादी तथा उसके माता-पिता ने इस प्रकार घटना से इंकार कर दिया था। लेकिन न्यायालय द्वारा डीएनए रिपोर्ट व फरियादी की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपित को दोषी पाते हुए सजा से दंडित किया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी दिनेशचंद्र तिवारी अतिरिक्त शासकीय अभिभाषक द्वारा की गई। कोर्ट मुहर्रिर आरक्षक अशोक शर्मा का विशेष सहयोग रहा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.