ETV Bharat / state

बारिश ने दी फिर दस्तक, किसानों के माथे पर पड़ी शिकन - dewas news

देवास में एक बार फिर बारिश होने से किसानों की परेशानियां बढ़ गई है.अब किसानों को बुआई के लिए कुछ समय इंतजार करना होगा.

देवास में एक बार फिर बारिश
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 4:50 PM IST

देवास। इस साल बारिश किसानों की परेशानियों को लगातार बढ़ाती ही जा रही है. एक ओर किसान जहां बारिश से बर्बाद हुई फसल को भूल नई फसल की बुआई करना शुरु ही कर रहे थे कि बारिश ने एक बार फिर दस्तक दे दी. जिससे किसानों के माथे पर परेशानियों की लकीर साफ झलक रही हैं.

देवास में एक बार फिर बारिश
शहर के हाटपिपल्या और आसपास के ग्रामीण अंचलों में एक बार फिर बारिश हुई. एक तरफ कुछ किसानों ने नई फसल की बुआई कर दी वहीं जो करने वाले थे, अब उन्हें और इंतजार करना पड़ेगा. साथ ही जो बुआई कर चुके थे, उन्हें बुआई खराब होने की चिंता सताने लगी है.

देवास। इस साल बारिश किसानों की परेशानियों को लगातार बढ़ाती ही जा रही है. एक ओर किसान जहां बारिश से बर्बाद हुई फसल को भूल नई फसल की बुआई करना शुरु ही कर रहे थे कि बारिश ने एक बार फिर दस्तक दे दी. जिससे किसानों के माथे पर परेशानियों की लकीर साफ झलक रही हैं.

देवास में एक बार फिर बारिश
शहर के हाटपिपल्या और आसपास के ग्रामीण अंचलों में एक बार फिर बारिश हुई. एक तरफ कुछ किसानों ने नई फसल की बुआई कर दी वहीं जो करने वाले थे, अब उन्हें और इंतजार करना पड़ेगा. साथ ही जो बुआई कर चुके थे, उन्हें बुआई खराब होने की चिंता सताने लगी है.
Intro:एक बार फिर बारिश ने दी दस्तक

किसानो के माथे पर चिंता की लकीरे

देवास के हाटपीपल्या व् आसपास के ग्रामीण छेत्र में आज एक बार फिर बारिश ने दस्तक दी !

जहा किसानो को बुआई का इंतजार था वही कुछ किसानो बुआई कर दी थी ! बारिश होने से किसानो को और इंतजार करना पड़ेगा वही कुछ किसानो द्वारा बुआई करने से अब बुआई ख़राब होने की चिंता सताने लगी है !

विजवलBody:एक बार फिर बारिश ने दी दस्तक

किसानो के माथे पर चिंता की लकीरे

देवास के हाटपीपल्या व् आसपास के ग्रामीण छेत्र में आज एक बार फिर बारिश ने दस्तक दी !

जहा किसानो को बुआई का इंतजार था वही कुछ किसानो बुआई कर दी थी ! बारिश होने से किसानो को और इंतजार करना पड़ेगा वही कुछ किसानो द्वारा बुआई करने से अब बुआई ख़राब होने की चिंता सताने लगी है !

विजवलConclusion:एक बार फिर बारिश ने दी दस्तक

किसानो के माथे पर चिंता की लकीरे

देवास के हाटपीपल्या व् आसपास के ग्रामीण छेत्र में आज एक बार फिर बारिश ने दस्तक दी !

जहा किसानो को बुआई का इंतजार था वही कुछ किसानो बुआई कर दी थी ! बारिश होने से किसानो को और इंतजार करना पड़ेगा वही कुछ किसानो द्वारा बुआई करने से अब बुआई ख़राब होने की चिंता सताने लगी है !

विजवल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.