देवास। लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों की फसलों की कटाई रुक गई है. बारिश की वजह से खेत तालाब बन गए हैं, जहां मजदूर भी नहीं जा पा रहे हैं और न ही हार्वेस्टर मशीन ले जा सकते हैं. भू-अभिलेख आंकड़ों के अनुसार कन्नौद तहसील में अब तक 1,412 मिमी बारिश हो चुकी है, जो कि औसत से कहीं अधिक है.
बारिश के चलते फसल पकने के बाद भी उसकी कटाई नहीं हो पा रही है. इसके कारण सोयाबीन के बीज पौधों में ही उगने लगे हैं. इस वजह से किसानों की चिंता और बढ़ गई है. साथ ही अब उन्हें अपनी फसल खराब होने की भी चिंता सता रही है.