ETV Bharat / state

ईटीवी भारत के दखल पर आसान हुई रचना की राह, मिली ट्राइसाइकिल - etv bharat

जनसुनवाई में लगातार आवेदन निरस्त होने से परेशान दिव्यांग रचना को ईटीवी भारत की मदद से कलेक्टर द्वारा ट्राइसिकल दी गई. स्वरोजगार योजना अंतर्गत 50 हजार के लोन के लिए फार्म भी भरवाया गया.

आसान हुई रचना की राह
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 10:07 AM IST

Updated : Nov 15, 2019, 10:57 AM IST

देवास। जनसुनवाई में कई बार आवेदन देने का बाद भी दिव्यांग रचना और उनके नेत्रहीन पति को निराशा ही हाथ लगती थी, लेकिन ईटीवी भारत के दखल के बाद रचना को कलेक्टर ने ट्राइसाइकिल दी . वहीं रचना की आर्थिक स्थिति को देखते हुए स्वरोजगार योजना अंतर्गत 50 हजार के लोन के लिए फार्म भी भरवाया गया.

ईटीवी भारत के दखल पर आसान हुई रचना की राह

रचना की राह हुई आसान

दरअसल पिपल्या गांव की रहने वाली रचना अशोक सोलंकी 80 प्रतिशत दिव्यांग है. वो बिना किसी सहायता से चलने-फिरने में असमर्थ है. वहीं रचना के पति नेत्रहीन हैं. दिव्यांग रचना काफी समय से ट्राइसाइकिल के लिए कलेक्टर की जन सुनवाई में आवेदन देकर कोशिश कर रही थी. लेकिन हर बार आवेदन निरस्त हो जाता था.

मामले की जानकारी लगते ही ईटीवी भारत ने रचना और उनके पति को कलेक्टर से मिलवाया और जल्द ट्राइसिकल देने की मांग रखी. जिसके बाद कलेक्टर ने गुरुवार को रचना को ट्राइसाइकिल दिया. वहीं कलेक्टर ने रचना को स्वरोजगार योजना के तहत 50 हजार का लोन दिलवाने के लिए फार्म भी भरवाया.

देवास। जनसुनवाई में कई बार आवेदन देने का बाद भी दिव्यांग रचना और उनके नेत्रहीन पति को निराशा ही हाथ लगती थी, लेकिन ईटीवी भारत के दखल के बाद रचना को कलेक्टर ने ट्राइसाइकिल दी . वहीं रचना की आर्थिक स्थिति को देखते हुए स्वरोजगार योजना अंतर्गत 50 हजार के लोन के लिए फार्म भी भरवाया गया.

ईटीवी भारत के दखल पर आसान हुई रचना की राह

रचना की राह हुई आसान

दरअसल पिपल्या गांव की रहने वाली रचना अशोक सोलंकी 80 प्रतिशत दिव्यांग है. वो बिना किसी सहायता से चलने-फिरने में असमर्थ है. वहीं रचना के पति नेत्रहीन हैं. दिव्यांग रचना काफी समय से ट्राइसाइकिल के लिए कलेक्टर की जन सुनवाई में आवेदन देकर कोशिश कर रही थी. लेकिन हर बार आवेदन निरस्त हो जाता था.

मामले की जानकारी लगते ही ईटीवी भारत ने रचना और उनके पति को कलेक्टर से मिलवाया और जल्द ट्राइसिकल देने की मांग रखी. जिसके बाद कलेक्टर ने गुरुवार को रचना को ट्राइसाइकिल दिया. वहीं कलेक्टर ने रचना को स्वरोजगार योजना के तहत 50 हजार का लोन दिलवाने के लिए फार्म भी भरवाया.

Intro:जन सुनवाई में ट्रायसाइकिल के लिए आवेदन देकर प्रयास कर रही थी।लेकिन हर बार आवेदन निरस्त हो जाता था,वही एक दिन जन सुनवाई में खबरे कवर करने के दौरान ETV भारत के देवास संवादाता चेतन योगी की नजर दिव्यांग रचना और इनके नेत्रहीन पति पर पड़ी जो एक बार फिर निराश होकर वापस लौट रहे थे।तभी तत्काल दोनों दिव्यांग पति पत्नी को कलेक्टर से मिलवाया और जल्द ट्रायसाइकिल देने की बात कही।इसी कड़ी में आज कलेक्टर कार्यालय में दिव्यांग रचना को ट्रायसाइकिल दी गईBody:देवास-कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के हाथों गुरुवार को ट्राईसाईकिल पाकर रचना का चेहरा खुशियों से चमक उठा।ट्राईसाईकिल मिलने पर कलेक्टर श्रीकांत पाण्ड्य,ETV भारत के संवादाता चेतन योगी के सहयोग के लिए रचना ने धन्यवाद भी दिया।दरअसल ग्राम गदईश पिपल्या की रहने वाली रचना अशोक सोलंकी 80 प्रतिशत दिव्यांग है। वह बिना किसी के सहायता से चलने-फिरने में असमर्थ भी है और रचना के पति नेत्रहीन है।दिव्यांग रचना को चलने में कठिनाईयों जरूर है लेकिन हाथों से ठीक है। इसलिए रचना काफी समय से ट्रायसाइकिल के पाने के लिए
कलेक्टर की जन सुनवाई में ट्रायसाइकिल के लिए आवेदन देकर प्रयास कर रही थी।लेकिन हर बार आवेदन निरस्त हो जाता था,वही एक दिन जन सुनवाई में खबरे कवर करने के दौरान ETV भारत के देवास संवादाता चेतन योगी की नजर दिव्यांग रचना और इनके नेत्रहीन पति पर पड़ी जो एक बार फिर निराश होकर वापस लौट रहे थे।तभी तत्काल दोनों दिव्यांग पति पत्नी को कलेक्टर से मिलवाया और जल्द ट्रायसाइकिल देने की बात कही।इसी कड़ी में आज कलेक्टर कार्यालय में दिव्यांग रचना को ट्रायसाइकिल दी गई।अब ट्रायसाइकिल मिल जाने से रचना सोलंकी बहुत खुश है, वह अब पहले से ज्यादा सहज महसूस करती है। रचना ने बताया कि मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, बड़ी मुश्किल से जीवन गुजर-बसर हो रहा है। रचना ने बताया कि उनके पति भी दिव्यांग होकर नेत्रहीन है। इस मौके पर कलेक्टर ने रचना से स्वरोजगार योजना अंतर्गत 50 हजार रुपए लोन के लिए आवेदन फॉर्म भी भरवाया तथा सामाजिक न्याय विभाग द्वारा यूडीआईडी फॉर्म भी भरवाया गया। हितग्राही रचना ने मध्यप्रदेश शासन की जनहितकारी योजनाओं एवं कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पाण्डेय के आत्मीय सहयोग के लिए तहेदिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस जिले में ऐसे सजग एवं सहयोगी अधिकारी है, वहॉ जरूरतमंदों की हर संभव मदद मिलती रहेगी। उन्होंने सहयोग व अपनत्व की भावना से करने वाले हृदय स्पर्शी एवं दूरदर्शी तथा दूसरे के दर्द को अपना समझने वाले कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय,ETV भारत संवादाता चेतन योगी को भी सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पाण्डेय द्वारा विशेष तौर पर दिव्यांग रचना को ट्रायसाइकिल के लिए मदद करने पर जन संपर्क विभाग देवास के माध्यम से शासकीय प्रेस नोट में ETV भारत संवादाता चेतन योगी के सरानीह सहयोग के लिए उलेख भी किया गया।

बाईट 01 श्रीकांत पाण्डेय (कलेक्टर देवास)Conclusion:जन सुनवाई में ट्रायसाइकिल के लिए आवेदन देकर प्रयास कर रही थी।लेकिन हर बार आवेदन निरस्त हो जाता था,वही एक दिन जन सुनवाई में खबरे कवर करने के दौरान ETV भारत के देवास संवादाता चेतन योगी की नजर दिव्यांग रचना और इनके नेत्रहीन पति पर पड़ी जो एक बार फिर निराश होकर वापस लौट रहे थे।तभी तत्काल दोनों दिव्यांग पति पत्नी को कलेक्टर से मिलवाया और जल्द ट्रायसाइकिल देने की बात कही।इसी कड़ी में आज कलेक्टर कार्यालय में दिव्यांग रचना को ट्रायसाइकिल दी गई
Last Updated : Nov 15, 2019, 10:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.