ETV Bharat / state

महाराष्ट्र में एक महीने तक सरकार चल जाए फिर इस बारे में बात करेंगे: मंत्री सज्जन सिंह वर्मा

author img

By

Published : Nov 23, 2019, 5:12 PM IST

शनिवार को प्रदेश के PWD मंत्री सज्जन सिंह वर्मा देवास के दौरे पर आए, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में सरकार एक माह चल जाए फिर बात करेंगे.

PWD मंत्री सज्जन सिंह वर्मा

देवास। प्रदेश के PWD मंत्री सज्जन सिंह वर्मा शनिवार को देवास के दौरे पर रहे. जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने महाराष्ट्र में हुए राजनैतिक घटनाक्रम को राजनीतिक दावपेंच बताया है. वर्मा ने कहा कि इस समय देश को स्वस्थ, स्वच्छ लोकतंत्रिक हित वाली राजनीति की जरूरत है, लेकिन कुछ दलों ने इसे व्यापार बना लिया है, इसका सबसे बड़ा उदाहरण महाराष्ट्र है. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि अभी एक माह में तक तमाम उतार चढ़ाव आएंगे ये भी हो सकता है कि एक-दो दिन में उतार चढ़ाव आ जाएं. महाराष्ट्र में सरकार एक माह चल जाए फिर बात करेंगे.

महाराष्ट्र में सरकार पर बोले PWD मंत्री सज्जन सिंह वर्मा


वहीं हनीट्रैप मामले पर किये गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जो लोग सामाजिक जहर घोलते हैं. मप्र के वातावरण को दूषित करते हैं, उन लोगों के खिलाफ यदि कोई सबूत आता है तो प्रशासन और सरकार संज्ञान में लेगा. जो भी लोग समाज में जहर घोलने वाले हैं इनकी कॉलर सफेद है पर अब उनकी कॉलर काली हो गयी है. कई आधिकारियों ने प्रदेश का खूब शोषण किया.

देवास। प्रदेश के PWD मंत्री सज्जन सिंह वर्मा शनिवार को देवास के दौरे पर रहे. जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने महाराष्ट्र में हुए राजनैतिक घटनाक्रम को राजनीतिक दावपेंच बताया है. वर्मा ने कहा कि इस समय देश को स्वस्थ, स्वच्छ लोकतंत्रिक हित वाली राजनीति की जरूरत है, लेकिन कुछ दलों ने इसे व्यापार बना लिया है, इसका सबसे बड़ा उदाहरण महाराष्ट्र है. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि अभी एक माह में तक तमाम उतार चढ़ाव आएंगे ये भी हो सकता है कि एक-दो दिन में उतार चढ़ाव आ जाएं. महाराष्ट्र में सरकार एक माह चल जाए फिर बात करेंगे.

महाराष्ट्र में सरकार पर बोले PWD मंत्री सज्जन सिंह वर्मा


वहीं हनीट्रैप मामले पर किये गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जो लोग सामाजिक जहर घोलते हैं. मप्र के वातावरण को दूषित करते हैं, उन लोगों के खिलाफ यदि कोई सबूत आता है तो प्रशासन और सरकार संज्ञान में लेगा. जो भी लोग समाज में जहर घोलने वाले हैं इनकी कॉलर सफेद है पर अब उनकी कॉलर काली हो गयी है. कई आधिकारियों ने प्रदेश का खूब शोषण किया.

Intro:देवास -PWD एवम् पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा आज देवास पहूँचे और मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए महाराष्ट्र में हुए राजनैतिक घटनाक्रम को लेकर बोले की घटनाक्रम को राजनीती के दावपेंच बताते हुए कहा,कि इस समय देश को ज़रूरत है, स्वस्थ, स्वच्छ और लोकतंत्रिक हित वाली राजनीती की ज़रूरत है...लेकिन राजनीती को व्यापार बना दिया कुछ दलो ने,खुद के हित साधने का साधन बना लिया है
इससे बड़ा उदाहरण दुनिया के किसी कोने में नही हो सकता जो महाराष्ट्र में हुआ है.....अभी तो 1 महीना सरकार चल जाए उसके बाद अपन बात करेगे...
साथ ही कहा - कि 1 महीने बाद तमाम उतार चढाव आयेगे हो सकता है,कि एक - दो दिन में उतार चढ़ाव आ जाये....

वही हनिट्रेप मामले को लेकर बोले मंत्री सज्जन सिंह वर्मा- जो लोग इस तरह के सामाजिक ज़हर को घोलते है,समाज के अंदर.... मप्र के वातावरण को दूषित करते है, उन लोगो के खिलाफ यदि कोई सबूत आ रहा है, प्रशासन और सरकार ने इसका संज्ञान लेना चाहिए...... समाज में ज़हर घोलने का काम सरमायादार लोगो ने किया है, जिनकी कॉलर सफेद थी, लेकिन काली हो गयी....कई ऐसे आधिकारी जिन्होंने इस प्रदेश का खूब शोषण किया... करोड़ो अरबो रुपयो कमाए उन लोगो की इसमें संलिप्तता है....और उस व्यक्ति और संस्था को धन्यवाद जिसने इस बात का खुलासा दमदारी से किया

बाईट 1 सज्जन सिंह वर्मा (PWD एवम् पर्यावरण मंत्री मप्र शासन)Body:देवास -PWD एवम् पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा आज देवास पहूँचे और मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए महाराष्ट्र में हुए राजनैतिक घटनाक्रम को लेकर बोले की घटनाक्रम को राजनीती के दावपेंच बताते हुए कहा,कि इस समय देश को ज़रूरत है, स्वस्थ, स्वच्छ और लोकतंत्रिक हित वाली राजनीती की ज़रूरत है...लेकिन राजनीती को व्यापार बना दिया कुछ दलो ने,खुद के हित साधने का साधन बना लिया है
इससे बड़ा उदाहरण दुनिया के किसी कोने में नही हो सकता जो महाराष्ट्र में हुआ है.....अभी तो 1 महीना सरकार चल जाए उसके बाद अपन बात करेगे...
साथ ही कहा - कि 1 महीने बाद तमाम उतार चढाव आयेगे हो सकता है,कि एक - दो दिन में उतार चढ़ाव आ जाये....

वही हनिट्रेप मामले को लेकर बोले मंत्री सज्जन सिंह वर्मा- जो लोग इस तरह के सामाजिक ज़हर को घोलते है,समाज के अंदर.... मप्र के वातावरण को दूषित करते है, उन लोगो के खिलाफ यदि कोई सबूत आ रहा है, प्रशासन और सरकार ने इसका संज्ञान लेना चाहिए...... समाज में ज़हर घोलने का काम सरमायादार लोगो ने किया है, जिनकी कॉलर सफेद थी, लेकिन काली हो गयी....कई ऐसे आधिकारी जिन्होंने इस प्रदेश का खूब शोषण किया... करोड़ो अरबो रुपयो कमाए उन लोगो की इसमें संलिप्तता है....और उस व्यक्ति और संस्था को धन्यवाद जिसने इस बात का खुलासा दमदारी से किया

बाईट 1 सज्जन सिंह वर्मा (PWD एवम् पर्यावरण मंत्री मप्र शासन)Conclusion:देवास -PWD एवम् पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा आज देवास पहूँचे और मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए महाराष्ट्र में हुए राजनैतिक घटनाक्रम को लेकर बोले की घटनाक्रम को राजनीती के दावपेंच बताते हुए कहा,कि इस समय देश को ज़रूरत है, स्वस्थ, स्वच्छ और लोकतंत्रिक हित वाली राजनीती की ज़रूरत है...लेकिन राजनीती को व्यापार बना दिया कुछ दलो ने,खुद के हित साधने का साधन बना लिया है
इससे बड़ा उदाहरण दुनिया के किसी कोने में नही हो सकता जो महाराष्ट्र में हुआ है.....अभी तो 1 महीना सरकार चल जाए उसके बाद अपन बात करेगे...
साथ ही कहा - कि 1 महीने बाद तमाम उतार चढाव आयेगे हो सकता है,कि एक - दो दिन में उतार चढ़ाव आ जाये....

वही हनिट्रेप मामले को लेकर बोले मंत्री सज्जन सिंह वर्मा- जो लोग इस तरह के सामाजिक ज़हर को घोलते है,समाज के अंदर.... मप्र के वातावरण को दूषित करते है, उन लोगो के खिलाफ यदि कोई सबूत आ रहा है, प्रशासन और सरकार ने इसका संज्ञान लेना चाहिए...... समाज में ज़हर घोलने का काम सरमायादार लोगो ने किया है, जिनकी कॉलर सफेद थी, लेकिन काली हो गयी....कई ऐसे आधिकारी जिन्होंने इस प्रदेश का खूब शोषण किया... करोड़ो अरबो रुपयो कमाए उन लोगो की इसमें संलिप्तता है....और उस व्यक्ति और संस्था को धन्यवाद जिसने इस बात का खुलासा दमदारी से किया

बाईट 1 सज्जन सिंह वर्मा (PWD एवम् पर्यावरण मंत्री मप्र शासन)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.