देवास। चैत्री नवरात्रि पर पहले दिन से ही कोरोना वायरस के चलते जिला प्रशासन के आदेश पर मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया था. इस कारण माता के दरबार मे इस बार 9 दिनों तक श्रद्धालुओं का तांता नहीं लगेगा और भक्तों ने घर से ही दोनों माताओं की आराधना की. माता टेकरी पर आज नवमी के दौरान नाथ सम्प्रदाय के पुजारियों ने हवन कर सुख समृद्धि की कामना की, वहीं कोरोना वायरस के चलते हवन कर रहे पंडितों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया.
साथ ही लोगों से अपील की कि वह घरों से नहीं निकले और घर पर ही हवन पूजन करें. वहीं मां चामुंडा और तुलजा भवानी की आरती पुजारियों ने संपन्न करवाई. दरअसल देवास की प्राचीन माता टेकरी पर विराजित मा चामुंडा और तुलजा भवानी के दर्शन वंदन के लिए लाखों भक्त दरबार मे पहुंचते हैं. टेकरी पर श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित नही हो इसके चलते प्रशासन ने माता टेकरी को भी लॉक डाउन किया है.