ETV Bharat / state

दुनिया देखने से पहले मासूम की टूट गई सांसें, मां ने भी तोड़ा दम - 108 nebulous care of the ambulance

देवास की खातेगांव तहसील में प्रसव पीड़ा उठने पर समय पर वाहन नहीं मिलने से गर्भवती महिला और बच्चे ने घर के अंदर ही दम तोड़ दिया. उपचार के आभाव के कारण जच्चा-बच्चा दोनों की घर में ही मौत हो गयी.

गर्भवती महिला
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 12:15 AM IST

देवास। जिले के खातेगांव तहसील के पटरानी गांव में एक गर्भवती महिला और बच्चे ने घर के अंदर ही दम तोड़ दिया. प्रसव पीड़ा उठने पर महिला को समय पर अस्पताल ले जाने के लिए वाहन नहीं मिला. इलाज नहीं मिलने से जच्चा-बच्चा दोनों की घर में ही मौत हो गयी.

जच्चा-बच्चा दोनों की घर में ही मौत

मृतिका के भाई ने गांव के वाहन मालिकों से मदद की गुहार लगाई थी लेकिन किसी भी मदद नहीं की. महिला की मौत के बाद जब 108 एम्बुलेंस गांव पहुंची, तब मृतिका को लेकर परिजन खातेगांव अस्पताल पहुंचे. डॉक्टर के नहीं होने की वजह से पोस्टमार्टम नहीं हो सका.

मृतिका के परिजनों को खातेगांव अस्पताल से कन्नौद रवाना कर दिया गया. शाम 7 बजे परिजन कन्नौद पहुंचे लेकिन वहां भी मौजूद डॉक्टरों ने यह कहते हुए महिला का पीएम नहीं किया कि सतवास से महिला डॉक्टर आएगी और पोस्टमाॉर्टम करेगी. मृतका का 18 घंटे जाकर पीएम हुआ. जच्चा-बच्चा की मौत के बाद स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल निशान खड़े हो गये हैं.

देवास। जिले के खातेगांव तहसील के पटरानी गांव में एक गर्भवती महिला और बच्चे ने घर के अंदर ही दम तोड़ दिया. प्रसव पीड़ा उठने पर महिला को समय पर अस्पताल ले जाने के लिए वाहन नहीं मिला. इलाज नहीं मिलने से जच्चा-बच्चा दोनों की घर में ही मौत हो गयी.

जच्चा-बच्चा दोनों की घर में ही मौत

मृतिका के भाई ने गांव के वाहन मालिकों से मदद की गुहार लगाई थी लेकिन किसी भी मदद नहीं की. महिला की मौत के बाद जब 108 एम्बुलेंस गांव पहुंची, तब मृतिका को लेकर परिजन खातेगांव अस्पताल पहुंचे. डॉक्टर के नहीं होने की वजह से पोस्टमार्टम नहीं हो सका.

मृतिका के परिजनों को खातेगांव अस्पताल से कन्नौद रवाना कर दिया गया. शाम 7 बजे परिजन कन्नौद पहुंचे लेकिन वहां भी मौजूद डॉक्टरों ने यह कहते हुए महिला का पीएम नहीं किया कि सतवास से महिला डॉक्टर आएगी और पोस्टमाॉर्टम करेगी. मृतका का 18 घंटे जाकर पीएम हुआ. जच्चा-बच्चा की मौत के बाद स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल निशान खड़े हो गये हैं.

Intro:गर्भवती महिला को समय पर नहीं मिला इलाज, जच्चा-बच्चा की मौत

खातेगांव। प्रदेश सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का हमेशा दावा किया जाता है, लेकिन जमीनी स्तर पर ये सुविधाएं गरीब और मजदूर वर्ग से कोसो दूर है। स्वास्थ्य सेवाओं का समय पर लाभ नही मिलने से कई लोग काल के गाल में समा जाते है।

Body:ऐसा ही मामला देवास जिले के खातेगांव तहसील मुख्यालय के दूरस्थ गांव पटरानी का सामने आया है जहाँ समय पर गर्भवती महिला रीना पति प्रकाश का समुचित स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में घर के अंदर ही जच्चा बच्चा ने दम तोड़ दिया ,महिला को तेज दर्द उठने पर परिजन उसे अस्पताल ले जाने के लिए वाहन की तलाश करते रहे। मृतिका के भाई ने गांव के वाहन मालिकों के घर जाकर मदद की गुहार लगाई लेकिन किसी भी वाहन मालिक का दिल नही पसीजा, अंतः गर्भवती महिला की उपचार के आभाव में दर्दनाक मौत हो गई।

बात यही नही रुकी, महिला की मौत के बाद जब 108 गांव पहुंची और मृत महिला को 108 वाहन से लेकर परिजन खातेगांव अस्पताल पहुंचे। लेकिन यहाँ भी डॉक्टर के अभाव पीएम नही हो सका। उन्हें वहाँ से कन्नौद की ओर रवाना कर दिया, शाम 7:00 बजे कन्नौद पहुंचे लेकिन वहां भी मौजूद डॉक्टरों ने यह कहते हुए महिला का पीएम नही किया की सतवास से महिला चिकित्सक आएगी वही उसका पीएम करेगी इसलिए पीएम सुबह होगा। परिजन रात भर अस्पताल के बरामदे में पड़े रहे, रोते रहे, बिलखते रहे। तब कहीं जाकर सुबह 1:00 बजे मृतक का पीएम हो पाया! दुखद पहलू यह है कि मृतक महिला का शव 18 घंटे तक pm के लिए अस्पताल के मर्चुरी भवन में पड़ा रहा इस दौरान परिजन भूखे प्यासे तडपते रहे, आजादी के 70 साल बाद भी आदिवासी अंचल के गांव में स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में महिला की मौत ने?


Conclusion:
यह पूरा घटनाक्रम देवास जिले के खातेगांव के आदिवासी अंचल ग्राम पटरानी है जहां पेट दर्द से तड़प रही रीना पति प्रकाश उम्र 36 वर्ष की उपचार के आभाव में पेट दर्द से मौत हो गई गांव में कोई स्वास्थ सुविधा नहीं होने से उसे समय पर इलाज नहीं मिल पाया। अन्यथा जच्चा बच्चे की जान बचाई जा सकती थी! मृतिका बेहद गरीब परिवार की महिला है, उसके तीन बच्चे हैं!
जच्चे बच्चे की मौत के बाद स्वास्थ्य सेवाओ पर सवाले निशान खड़े हो गये हे! आखिर गरीब आदिवासी महिला के मौत का जिम्मेदार कौन?

बाईट-1 सुखलाल मृतिका का भाई
2 वृन्दा बाई, मृतिका की माँ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.