ETV Bharat / state

देवासः पुलिस ने अवैध शराब और महुआ लहान किया नष्ट, कीमत करीब 8 लाख रुपए

देवास में पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध शराब और महुआ लहान जब्त किया. जिसकी कीमत करीब 8 लाख रुपए है. यह कार्रवाई लोकसभा चुनाव के मद्देनजर की गई.

author img

By

Published : Apr 13, 2019, 11:09 AM IST

पुलिस ने जब्त की शराब और महुआ लहान

देवास। लोकसभा चुनाव को देखते हुए कन्नौद तहसील के कई गांवों में आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है. यहां 8 लाख रुपए से ज्यादा की शराब और महुआ लहान नष्ट किया गया है. पुलिस ने मौके से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लोकसभा चुनाव में अवैध शराब का इस्तेमाल किए जाने की आशंका थी.


आबकारी उपनिरिक्षक प्रेम सिंह यादव के मुताबिक लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर देवास में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. देवास कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडेय के निर्देशन और सहायक आबकारी आयुक्त विक्रम दीपसागर के मार्गदर्शन में कई गांवों में यह कार्रवाई की गई है.

पुलिस ने जब्त की शराब और महुआ लहान


प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत 9 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिसमें से 4 मामलों में आरोपियों को मुचलके पर जमानत दी गई. इस कार्रवाई में लगभग 260 लीटर हाथ भट्ठी शराब जब्त की गई है, जबकि करीब 16 हजार किलोग्राम महुआ लहान मौके पर नष्ट किया गया. जब्त की गई शराब और लहान की कीमत 8 लाख 26 हजार रुपए है.

देवास। लोकसभा चुनाव को देखते हुए कन्नौद तहसील के कई गांवों में आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है. यहां 8 लाख रुपए से ज्यादा की शराब और महुआ लहान नष्ट किया गया है. पुलिस ने मौके से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लोकसभा चुनाव में अवैध शराब का इस्तेमाल किए जाने की आशंका थी.


आबकारी उपनिरिक्षक प्रेम सिंह यादव के मुताबिक लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर देवास में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. देवास कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडेय के निर्देशन और सहायक आबकारी आयुक्त विक्रम दीपसागर के मार्गदर्शन में कई गांवों में यह कार्रवाई की गई है.

पुलिस ने जब्त की शराब और महुआ लहान


प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत 9 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिसमें से 4 मामलों में आरोपियों को मुचलके पर जमानत दी गई. इस कार्रवाई में लगभग 260 लीटर हाथ भट्ठी शराब जब्त की गई है, जबकि करीब 16 हजार किलोग्राम महुआ लहान मौके पर नष्ट किया गया. जब्त की गई शराब और लहान की कीमत 8 लाख 26 हजार रुपए है.

Intro:8 लाख रुपये से अधिक मूल्य की मदिरा और महुआ लहान किया नष्ट

खातेगांव। कन्नौद तहसील के विभिन्न गांवों में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्यवाही की। शुक्रवार सुबह से कार्यवाही शुरू हुई जो दिन भर लगातार चलती रही। 4 आरोपितों को मौके पर जमानत पर छोड़ा गया।


Body:आबकारी उपनिरिक्षक प्रेमसिंह यादव ने बताया कि लोक सभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर देवास जिले में अवैध मदिरा के विनिर्माण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। देवास कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडेय के निर्देशन में तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रम दीपसाँगर के मार्गदर्शन में वृत्त कन्नौद क्षेत्र के वन ग्रामों- सुरमन्या, हनुमान गढ़, मुवाड़ा, हसिया खेड़ी, बोरानी, गोविंद नगर के क्षेत्रों में आबकारी अमले द्वारा अल सुबह से कार्यवाही प्रारंभ की गई जिसमें मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत 9 प्रकरण दर्ज किए गए जिनमें से चार प्रकरणों मे आरोपियों को मौके पर जमानत मुचलके पर रिहा किया गया। कार्रवाई में लगभग 260 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई जबकि लगभग 16000 किलोग्राम महुआ लाहन मौके पर नष्ट किया गया जब्त की गई मदिरा तथा नष्ट किए गए महुआ लहान का बाजार मूल्य लगभग 8 लाख 26 हजार रुपये है।

Conclusion:कार्रवाई में इनका रहा योगदान
सहायक जिला आबकारी अधिकारी अनिल माथुर, आबकारी उप निरीक्षक संदीप सिंह ,प्रेम यादव आबकारी आरक्षक अरविंद जीनवाल ,अशोक सेन, राजेश जोशी ,संगीता यादव तथा नगर सैनिक नीरज यादव का योगदान रहा अवैध मदिरा के कारोबार के विरुद्ध आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.