देवास। प्रदेश के लोगों को कोरोना के संकट से बचाने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. लेकिन ऐसा नहीं है कि सरकार इस विश्व व्यापी महामारी की जंग में अकेली है. जिला प्रशासन और पुलिस भी लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए प्रयास कर रही है. देवास के कन्नौद में जनता कर्फ्यू के बाद अब प्रशासन को जनता से सहयोग नहीं मिला तो प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरु कर दिया है.
प्रशासन ने खातेगांव में मार्च निकालकर लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने-अपने घरों में रहने को कहा है. वहीं रोजमर्रा की चीजें दूध, किराना, सब्जी, स्वास्थ्य सेवाएं जैसी चीजों को छूट दी गई है और दुकानदारों को भीड़ लगाने की मनाही की गई है.
प्रशासन ने मार्च निकालते हुए नगर के मुख्य बाजार, नगर पंचायत चौराहे, ढोली मोहल्ला, मेवाती मोहल्ला, राणाप्रताप मार्ग, गणेश मदिर, बस स्टैण्ड आदि स्थानों पर पहुंचकर जायजा लिया.