देवास। झांसी में पदस्थ सिग्नल रेजिमेंट के जवान मनोहर सोलंकी का रिटायरमेंट एक मई को हुआ था, घर पहुंचने पर उनका स्वागत सीएसपी अनिल सिंह राठौड़, ट्रैफिक डीएसपी किरण शर्मा के अलावा पुलिस अधिकारियों ने किया.
मनोहर सोलंकी 1 मई को सेवानिवृत्त हुए, इस बीच कोरोना के चलते लॉकडाउन हो गया था. देवास पुलिस को पता चला कि लॉकडाउन के कारण मनोहर सोलंकी का विदाई समारोह नहीं हो पाई थी , जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उनके स्वागत की योजना बनाई.
![Police honors army soldier](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-dew-01-senik-police-mpc10166_05052020113212_0505f_1588658532_732.jpg)