देवास। बागली तहसील के थाना उदय नगर में आजमगढ़ जंगल के गांव कटुकया निमनपुर के बीच एक महिला का शव मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले का खुलासा देवास एसपी कृष्णावेणी देशावतू ने खातेगांव थाने पर किया.
पुलिस अधीक्षक देसावतु ने बताया कि बागली तहसील के आदर्श नगर की ममता बाई बारेला लोगों की गाय चराया करती थी, जिसके बदले गाय मालिक उसे अनाज दिया करते थे. महिला के शव का पीएम होने पर मौत का कारण गला घोटना पाया गया. जांच के दौरान गाय चराने वाले एक व्यक्ति द्वारा जानकारी मिली कि शनिवार को एक बैलगाड़ी से पिता-पुत्र लकड़ी काटने और एक अन्य व्यक्ति अजय निवासी कटुक्या भी जंगल में उसी समय देखे गए थे, मिली जानकारी के आधार पर एक व्यक्ति से सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
कटुकया के रहने वाले आरोपी अजय भिलाला ने बताया कि मृतका की गाय जंगल जाते समय अक्सर उसके खेत में फसल को नुकसान कर देती थी, जिसकी वजह से कई बार ममता बाई से उसका विवाद होता रहता था. इसी वजह से तंग आकर उसने 18 जनवरी 2020 को ममता बाई को जंगल में गाय लेकर जाते हुए देखा और उसका पीछा करते हुए जंगल में पहुंचा. जंगल में ही जमीन पर पटककर मृतका के चेहरे पर पांव रखा और चिल्लाने पर ममता का गला दबा दिया, आरोपी ने दुपट्टे से उसका गला कसकर बांध दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.