ETV Bharat / state

खेत में नुकसान करने की बात पर की थी महिला की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा - dewas police

खातेगांव की बागली तहसील में महिला की हत्या का खुलासा किया गया है, देवास एसपी ने मामले की जानकारी दी है. हत्या करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

The accused arrested in the police station, Dewas
थाने में गिरफ्तार आरोपी, देवास
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 2:14 AM IST

Updated : Feb 2, 2020, 4:03 AM IST

देवास। बागली तहसील के थाना उदय नगर में आजमगढ़ जंगल के गांव कटुकया निमनपुर के बीच एक महिला का शव मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले का खुलासा देवास एसपी कृष्णावेणी देशावतू ने खातेगांव थाने पर किया.

हत्या का खुलासा

पुलिस अधीक्षक देसावतु ने बताया कि बागली तहसील के आदर्श नगर की ममता बाई बारेला लोगों की गाय चराया करती थी, जिसके बदले गाय मालिक उसे अनाज दिया करते थे. महिला के शव का पीएम होने पर मौत का कारण गला घोटना पाया गया. जांच के दौरान गाय चराने वाले एक व्यक्ति द्वारा जानकारी मिली कि शनिवार को एक बैलगाड़ी से पिता-पुत्र लकड़ी काटने और एक अन्य व्यक्ति अजय निवासी कटुक्या भी जंगल में उसी समय देखे गए थे, मिली जानकारी के आधार पर एक व्यक्ति से सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.


कटुकया के रहने वाले आरोपी अजय भिलाला ने बताया कि मृतका की गाय जंगल जाते समय अक्सर उसके खेत में फसल को नुकसान कर देती थी, जिसकी वजह से कई बार ममता बाई से उसका विवाद होता रहता था. इसी वजह से तंग आकर उसने 18 जनवरी 2020 को ममता बाई को जंगल में गाय लेकर जाते हुए देखा और उसका पीछा करते हुए जंगल में पहुंचा. जंगल में ही जमीन पर पटककर मृतका के चेहरे पर पांव रखा और चिल्लाने पर ममता का गला दबा दिया, आरोपी ने दुपट्टे से उसका गला कसकर बांध दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

देवास। बागली तहसील के थाना उदय नगर में आजमगढ़ जंगल के गांव कटुकया निमनपुर के बीच एक महिला का शव मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले का खुलासा देवास एसपी कृष्णावेणी देशावतू ने खातेगांव थाने पर किया.

हत्या का खुलासा

पुलिस अधीक्षक देसावतु ने बताया कि बागली तहसील के आदर्श नगर की ममता बाई बारेला लोगों की गाय चराया करती थी, जिसके बदले गाय मालिक उसे अनाज दिया करते थे. महिला के शव का पीएम होने पर मौत का कारण गला घोटना पाया गया. जांच के दौरान गाय चराने वाले एक व्यक्ति द्वारा जानकारी मिली कि शनिवार को एक बैलगाड़ी से पिता-पुत्र लकड़ी काटने और एक अन्य व्यक्ति अजय निवासी कटुक्या भी जंगल में उसी समय देखे गए थे, मिली जानकारी के आधार पर एक व्यक्ति से सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.


कटुकया के रहने वाले आरोपी अजय भिलाला ने बताया कि मृतका की गाय जंगल जाते समय अक्सर उसके खेत में फसल को नुकसान कर देती थी, जिसकी वजह से कई बार ममता बाई से उसका विवाद होता रहता था. इसी वजह से तंग आकर उसने 18 जनवरी 2020 को ममता बाई को जंगल में गाय लेकर जाते हुए देखा और उसका पीछा करते हुए जंगल में पहुंचा. जंगल में ही जमीन पर पटककर मृतका के चेहरे पर पांव रखा और चिल्लाने पर ममता का गला दबा दिया, आरोपी ने दुपट्टे से उसका गला कसकर बांध दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

Intro:खेत मे नुकसान करने की बात पर की थी महिला की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा


खातेगांव। बागली तहसील के थाना उदय नगर के अंतर्गत आजमगढ़ जंगल के ग्राम कटुकया निमन पुर के बीच एक महिला का शव प्राप्त होने की सूचना थाने पर मिली थी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला गंभीरता से लेकर आरोपी को गिरफ्तार किया जिसका खुलासा देवास एसपी कृष्णावेणी देशावतू ने खातेगांव थाने पर प्रेस वार्ता के माध्यम से किया।

Body:पुलिस अधीक्षक देसावतु ने बताया कि बागली तहसील के आदर्श नगर की ममता बाई बारेला लोगों की गाय चराया करती थी जिसके बदले गाय मालिक उसे अनाज दिया करते थे। महिला के शव का पीएम होने पर मौत का कारण गला घोटना पाया गया विवेचना में जंगल में लकड़ी काटने आने वाले ग्रामीण वन कर्मी एवं अन्य वालों से पूछताछ की मृतिका के परिजनों से भी शंका दुश्मनी के संबंध में जानकारी ली क्षेत्रीय ग्रामीणों को विश्वास में लिया और उनसे लगातार जीवन संपर्क बनाए रखा इसी दौरान गाय चराने वाले एक व्यक्ति द्वारा जानकारी प्रदान की गई कि शनिवार को एक बैलगाड़ी से पिता-पुत्र लकड़ी काटने तथा एक अन्य व्यक्ति अजय निवासी कटुक्या भी जंगल में उसी समय देखे गए थे उसी के आधार पर आरोपी से सख्ती से पूछताछ की जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

Conclusion:आरोपी अजय पिता निहाल सिंह भिलाला ग्राम कटुकया ने बताया कि ममता बाई की गाय जंगल जाते समय अक्सर उसके खेत में फसल को नुकसान कर देती थी जिसकी वजह से कई बार ममता बाई से उसका विवाद हुआ इसी वजह से तंग आकर उसने 18 जनवरी 2020 को ममता बाई को जंगल में गाय लेकर जाते हुए देखा और उसका पीछा करते हुए जंगल में पहुंचा जहां उसे जमीन पर पटक कर उसके चेहरे पर पांव रखा और चिल्लाने पर गला दबा दिया गले में बने दुपट्टे को भी खींचकर उसे गठान लगा दी जिससे उसकी हत्या हो गई और वह मौके से फरार हो गया।

बाईट- कृष्णावेणी देसावतु, नवागत एसपी देवास
Last Updated : Feb 2, 2020, 4:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.