देवास। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने प्रदेश के कई जिलों में कंटेंटमेंट एरिया घोषित किया है, जहां प्रशासन ने इस दौरान सिर्फ अति आवश्यक सेवाओं की दुकानों को खोलने की ही अनुमति दी है और इसके साथ ही प्रशासन ने पुलिस बल को सख्ती दिखाते हुए अन्य दुकानों को बंद कराने के निर्देश दिए हैं.
वही जिले के खातेगांव के कन्नौद तहसील के ग्राम पानीगांव से कंटेंटमेंट एरिया से हटने के बाद पानीगांव में अत्यावश्यक सेवाओं की दुकानों को सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक छूट दी गई थी, ताकि ग्रामीणों को मूलभूत वस्तुएं मिल सकें, जिसमें मेडिकल, किराना, फल और दूध सब्जी आदि दुकानें खोलने की प्रशासनिक अनुमति मिली थी.
लेकिन दुकानदारों ने बर्तन, स्टेशनरी, कपड़ा आदि की दुकानें खोल ली और इसकी इसकी सूचना मिलने पर पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी कुसुम गोयल के निर्देश के बाद पानीगांव में तैनात पुलिस के सशस्त्र बल ने सख्ती बरतते हुए इस प्रकार की सभी दुकानों को बंद करवा दिया गया.
इसके साथ ही बता दें की पानीगांव में कोरोना पॉजिटिव 2 मरीजों के मिलने से पूरे गांव को सील कर दिया गया था, जिससे ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. वही कंटेंटमेंट मुक्त गांव घोषित होने के बाद अब बाजार की अत्यावश्यक वस्तुओं की दुकान खोलने की स्वीकृति प्रशासन ने सशर्त दी है.