देवास । शहर में आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ पेट्रोलिंग कर संदिग्ध क्षेत्र में छानबीन कर दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. नाहर दरवाजा पुलिस द्वारा आरोपियों पर धारा 353, शासकीय कार्य मे बाधा सहित कई धाराओ में प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया.
प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर लगातार माफियाओं पर कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम क्षेत्र के भवानी सागर में शराब माफिया पर कार्रवाई करने पहुंची थी. इस दौरान आबकारी विभाग की टीम पर शराब माफियाओं ने पत्थर बरसाते हुए हमला कर दिया था और आबकारी विभाग की शासकीय गाड़ी तोड़ दी थी. इसकी सूचना आबकारी उपनिरीक्षक निधि शर्मा ने नाहर दरवाजा थाने को दी थी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने आबकारी के साथ पेट्रोलिंग कर पूरे क्षेत्र में छानबीन कर दो आरोपियों को गिरफ्त में लिया.
इन दो संदिग्धों को पकड़ने पर आबकारी विभाग की टीम पर खफा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व महामंत्री शौकत हुसैन ने अपने साथियों के साथ थाने का घेराव किया और गिरफ्तार किए गए आरोपियों को बेगुनाह बताकर छोड़ने की बात कही. इसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन देकर आबकारी उपनिरीक्षक निधि शर्मा को निलंबित करने की मांग की.