ETV Bharat / state

ऑपरेशन वज्र के तहत जिले के बदमाशों की धरपकड़ जारी, आठ गुंडों को गिरफ्तार कर निकाला जुलूस

देवास में पुलिस ने ऑपरेशन वज्र के तहत जिले के लिस्टेड गुंडे, बदमाशों और माफियाओं को पकड़कर उनका जुलूस निकाल रही है. इसी क्रम में पुलिस ने 8 गुंडों जुलूस निकाला गया.

Police arrested 8 goons under Operation Vajra in dewas
गुंडे, बदमाशों की धरपकड़ जारी
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 11:22 AM IST

देवास। एसपी चन्द्रशेखर सोलंकी के निर्देश पर जिले के समस्त थानों पर ऑपरेशन वज्र के तहत गुण्डा अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जिले के लिस्टेड गुंडे, बदमाशों और माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है.

गुंडे, बदमाशों की धरपकड़ जारी


इसी कड़ी में नाहर दरवाजा पुलिस ने 8 गुंडों का जुलूस थाने से शुरू किया और थाना क्षेत्र के प्रमुख्य चौराहा पर पुलिस ने इन गुण्डों से कान पकड़वाकर उठक बैठक लगवाई. वहीं इस तरह इन गुण्डों के जूलूस पुलिस द्वारा निकालने से आम जनता में इन गुण्डों का भय खत्म सा नजर आ रहा है. दरअसल नाहर दरवाजा पुलिस की डायल 100 रात में पेट्रोलिंग कर रही थी. तभी कुछ लोग नशे में धुत्त होकर नलखेड़ा से इंदौर जा रहे थे.


जब पुलिस उन्हे समजाने की कोशिश की तो इन गुण्डों ने एफआरवी में तोड़-फोड़ कर पुलिस से विवाद करने लगे. पुलिस ने इन सभी 8 गुण्डों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर ऑपरेशन वज्र के तहत इनका जुलूस निकाला.

देवास। एसपी चन्द्रशेखर सोलंकी के निर्देश पर जिले के समस्त थानों पर ऑपरेशन वज्र के तहत गुण्डा अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जिले के लिस्टेड गुंडे, बदमाशों और माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है.

गुंडे, बदमाशों की धरपकड़ जारी


इसी कड़ी में नाहर दरवाजा पुलिस ने 8 गुंडों का जुलूस थाने से शुरू किया और थाना क्षेत्र के प्रमुख्य चौराहा पर पुलिस ने इन गुण्डों से कान पकड़वाकर उठक बैठक लगवाई. वहीं इस तरह इन गुण्डों के जूलूस पुलिस द्वारा निकालने से आम जनता में इन गुण्डों का भय खत्म सा नजर आ रहा है. दरअसल नाहर दरवाजा पुलिस की डायल 100 रात में पेट्रोलिंग कर रही थी. तभी कुछ लोग नशे में धुत्त होकर नलखेड़ा से इंदौर जा रहे थे.


जब पुलिस उन्हे समजाने की कोशिश की तो इन गुण्डों ने एफआरवी में तोड़-फोड़ कर पुलिस से विवाद करने लगे. पुलिस ने इन सभी 8 गुण्डों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर ऑपरेशन वज्र के तहत इनका जुलूस निकाला.

Intro:नाहर दरवाजा पुलिस ने 8 गुंडों का जुलूस थाने से शुरू किया और थानां क्षेत्र के प्रमुख्य चौराहा पर पुलिस ने इन गुण्डो से कान पकड़वाकर उठक बैठक लगवाईBody:देवास- SP चन्द्रशेखर सोलंकी के निर्देश पर जिले के समस्त थानों पर ऑपरेशन वज्र के तहत गुण्डा अभियान चलाया जा रहा है व साथ ही ऑपरेशन वज्र के तहत जिले के लिस्टेड गुंडे, बदमाशों और माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उन्हे गिरफ्तार किया जा रहा है।इसी कड़ी में नाहर दरवाजा पुलिस ने 8 गुंडों का जुलूस थाने से शुरू किया और थानां क्षेत्र के प्रमुख्य चौराहा पर पुलिस ने इन गुण्डो से कान पकड़वाकर उठक बैठक लगवाई।वही इस इस तरह इन गुण्डो के जूलूस पुलिस द्वारा निकालने से आम जनता में इन गुण्डो का भय खत्म सा नजर आ रहा है और आम जनता चेन की सास लेती नजर आ रही है।दरअसल नाहर दरवाजा पुलिस की डायल 100 रात में पेट्रोलिंग कर रही थी, जब कुछ लोग नलखेड़ा से इंदौर जा रहे थे और उन लोगो(गुण्डो) ने शराब पी रखी थी लोगो को जब पुलिस समजाने की कोशिश की तो इन गुण्डो द्वारा FRV में तोड़ फोड़ करते हुए पुलिस से ही विवाद करने लगी।वही पुलिस ने इन सभी 8 गुण्डो के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर ऑपरेशन वज्र के तहत इनका जूलूस भी निकाला।

बाईट 01 चन्द्रशेखर सोलंकी (SP देवास)Conclusion:नाहर दरवाजा पुलिस ने 8 गुंडों का जुलूस थाने से शुरू किया और थानां क्षेत्र के प्रमुख्य चौराहा पर पुलिस ने इन गुण्डो से कान पकड़वाकर उठक बैठक लगवाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.