देवास। एसपी चन्द्रशेखर सोलंकी के निर्देश पर जिले के समस्त थानों पर ऑपरेशन वज्र के तहत गुण्डा अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जिले के लिस्टेड गुंडे, बदमाशों और माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है.
इसी कड़ी में नाहर दरवाजा पुलिस ने 8 गुंडों का जुलूस थाने से शुरू किया और थाना क्षेत्र के प्रमुख्य चौराहा पर पुलिस ने इन गुण्डों से कान पकड़वाकर उठक बैठक लगवाई. वहीं इस तरह इन गुण्डों के जूलूस पुलिस द्वारा निकालने से आम जनता में इन गुण्डों का भय खत्म सा नजर आ रहा है. दरअसल नाहर दरवाजा पुलिस की डायल 100 रात में पेट्रोलिंग कर रही थी. तभी कुछ लोग नशे में धुत्त होकर नलखेड़ा से इंदौर जा रहे थे.
जब पुलिस उन्हे समजाने की कोशिश की तो इन गुण्डों ने एफआरवी में तोड़-फोड़ कर पुलिस से विवाद करने लगे. पुलिस ने इन सभी 8 गुण्डों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर ऑपरेशन वज्र के तहत इनका जुलूस निकाला.