ETV Bharat / state

मुरैना में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पथराव, बिजली के तार बिछाने को लेकर हुआ विवाद - MORENA CIVIL LINE FIGHT

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में दो पक्षों में झड़प और मारपीट की घटना सामने आई है. दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ.

CLASH BETWEEN 2 PARTY
दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट और पत्थरबाजी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 31, 2024, 1:30 PM IST

मुरैना: शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी बाजी हुई है. यह घटना उस वक्त हुई जब एक युवक क्षेत्र में बिजली का तार डाल रहा था, तभी अचानक कुछ लोग वहां पहुंचे और उसे रोकने लगे. इस कारण दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई जो देखते-देखते मारपीट और पत्थरबाजी में तब्दील हो गई. घटना का किसी अज्ञात व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे पुलिस ने संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है.

लाठी से किया ताबड़तोड़ हमला

गुलाब गार्डन के करीब बजरंग नगर में हुए इस विवाद पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जबरन हमला करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मामला उस वक्त भड़क गया, जब सीढ़ी पर चढ़कर एक युवक बिजली का तार डाल रहा था. तभी अचानक से मोहल्ले के एक व्यक्ति और उसके कुछ साथियों ने लड़के को तार लगाने से रोक दिया. बस इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी हो गई और लाठी-डंडों से एक दूसरे पर हमला करने लगे.

CSP बोले दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाई

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने फौरन 100 डायल कर विवाद की सूचना प्रशासन को दी. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई. जानकारी के अनुसार पुलिस ने बगैर कानूनी कार्रवाई किए दोनों पक्षों को छोड़ दिया. पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए CSP विजय भदौरिया ने कहा, "आपके द्वारा बताए जाने पर यह मामला सामने आया है. मैं इस विषय पर थाना प्रभारी से बात कर रहा हूं कि कार्रवाई क्यों नहीं हुई? इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."

मुरैना: शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी बाजी हुई है. यह घटना उस वक्त हुई जब एक युवक क्षेत्र में बिजली का तार डाल रहा था, तभी अचानक कुछ लोग वहां पहुंचे और उसे रोकने लगे. इस कारण दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई जो देखते-देखते मारपीट और पत्थरबाजी में तब्दील हो गई. घटना का किसी अज्ञात व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे पुलिस ने संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है.

लाठी से किया ताबड़तोड़ हमला

गुलाब गार्डन के करीब बजरंग नगर में हुए इस विवाद पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जबरन हमला करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मामला उस वक्त भड़क गया, जब सीढ़ी पर चढ़कर एक युवक बिजली का तार डाल रहा था. तभी अचानक से मोहल्ले के एक व्यक्ति और उसके कुछ साथियों ने लड़के को तार लगाने से रोक दिया. बस इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी हो गई और लाठी-डंडों से एक दूसरे पर हमला करने लगे.

CSP बोले दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाई

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने फौरन 100 डायल कर विवाद की सूचना प्रशासन को दी. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई. जानकारी के अनुसार पुलिस ने बगैर कानूनी कार्रवाई किए दोनों पक्षों को छोड़ दिया. पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए CSP विजय भदौरिया ने कहा, "आपके द्वारा बताए जाने पर यह मामला सामने आया है. मैं इस विषय पर थाना प्रभारी से बात कर रहा हूं कि कार्रवाई क्यों नहीं हुई? इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.