रतलाम: न्यू ईयर पार्टी के जश्न के दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों के अलावा हुड़दंगियों को सबक सिखाने के लिए रतलाम पुलिस ने खास तैयारी की है. शराब पीकर गाड़ी चलाने, हुड़दंग करने और बिना अनुमति डीजे पार्टी करने वालों पर पुलिस विशेष नजर रखेगी. पुलिस ने शहर में जगह-जगह चेकिंग पॉइंट बनाए हैं. ड्रिंक एंड ड्राइव का संदेह होने पर पुलिस चूने की बनाई गई लाइन पर चलवाकर वाहन चालकों का टेस्ट भी करेगी. कदम लड़खड़ाने पर वाहन चालकों का मेडिकल टेस्ट करवाकर कार्रवाई की जाएगी.
रतलाम में सभी चेकिंग प्वाइंट पर सख्ती के निर्देश
रतलाम पुलिस नववर्ष की पूर्व संध्या से लेकर सुबह तक सभी चेकिंग पॉइंट पर मौजूद रहेगी. शहर से सटे ढाबों और रेस्टोरेंट के साथ ही फार्म हाउस पर भी पुलिस ने नजरें गड़ा दी हैं. नियम विरुद्ध शराब पार्टी और रेव पार्टी करना लोगों को महंगा पड़ेगा. रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया "बड़े शहरों के साथ अब छोटे शहरों में न्यू ईयर पर शराब और ड्रग्स की पार्टियों का चलन लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में हादसों के साथ ही आपराधिक घटनाएं सामने आती हैं. रतलाम पुलिस पहले से ही इसके लिए सतर्क है और सघन चेकिंग अभियान के साथ शहर के आसपास और हाइवे के ढाबों, रेस्टोरेंट और फार्म हाउस पर नजर रखेंगे."
- रतलाम पुलिस की मुहिम: आप भी समझ लें सायबर क्राइम से बचने क्या करें और क्या नहीं
- रतलाम पुलिस ने राजस्थान के 6 लुटेरों को दबोचा, मध्य प्रदेश में लूट कर हो जाते थे फरार
रतलाम एसपी ने जारी की गाइडलाइन
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने युवाओं को सलाह दी है "नशे से दूर रहें, ड्रिंक एंड ड्राइव नहीं करें, रफ्तार में वाहन नहीं चलाएं." वहीं, सभी पुलिस पार्टी के पास ब्रीद एनालाइजर नहीं होने की वजह से चेकिंग पॉइंट के पास ही चूने की लाइन बनाई है. शराब पीने का संदेह होने पर वाहन चालक को चूने की लाइन पर सीधे चलने को कहा जाएगा, यदि वाहन चालक के कदम लड़खड़ाते हैं तो मेडिकल टेस्ट करवा कर कार्रवाई की जाएगी.