ETV Bharat / state

लॉकडाउन के आदेशों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई, कई लोगों पर लगा जुर्माना

देवास में लॉकडाउन के आदेश का पालन नहीं करने वालो पर पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. शहर के बड़े राजस्थान, विशाल मेगा मार्ट, मधुरम स्वीट्स के चालान काटे गए हैं. कोरोना चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन ने अपना स्वीट्स सहित 18 अन्य प्रतिष्ठान किए सील कर दिया है.

Lockdown in Dewas
देवास में लॉकडाउन
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 1:31 AM IST

देवास। शनिवार को दुकानें बन्द रखने के आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई. उज्जैन रोड़ पर SDM ने खुद खड़े होकर बगैर फेस मास्क के निकल रहे लोगों को रोककर चालानी कार्रवाई की. कुछ ही देर में करीब 60 से अधिक लोगों पर मास्क ना पहनने को लेकर प्रति व्यक्ति 100 रूपये का जुर्माना लगाया गया.

पिछले कुछ दिनों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता नजर आ रहा है. पिछले कुछ दिनों में तो संक्रमित मरीजों का आंकड़ा और रोजाना एक दर्जन के आंकड़े को पार कर रहा है. ऐसी स्थिति में अब प्रशासन ने भी सख्त रवैया अपनाया है, आज से रोजाना इस तरह की कार्रवाई देखने को मिलेगी.

जिला प्रशासन का अमला रोड़ पर निकला और शनिवार को लॉकडाउन के बावजूद अपने प्रतिष्ठान खोलने वाले 18 प्रतिष्ठानों को सील किया गया है. सील किए गए प्रतिष्ठानों में अपना स्वीट्स सहित शहर के कई नामी प्रतिष्ठान शामिल है. इसके साथ ही बिना मास्क घूमने वालों पर चालानी भी कार्रवाई की गई है.

जिला प्रशासन ने शनिवार और रविवार लॉकडाउन के दिन निर्धारित कर रखे हैं. इसके बावजूद शहर में कई दुकानें खुली रह रही थी. इतना ही नहीं इन प्रतिष्ठानों में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान दिया जा रहा था और ना ही मास्क की अनिवार्यता का. शहर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े को देखते हुए जिला प्रशासन ने अब जुर्माने का प्रावधान रखा है.

एसडीएम ने बताया कि बिना मास्क घूमने वालों पर 100 रूपये, थूकने पर 200 रूपये और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर 500 रूपये का जुर्माना निर्धारित किया गया है. आज जिला प्रशासन की टीम ने शहर के 18 दुकानों को सील कर दिया है. वही उज्जैन रोड पर थोड़ी ही देर में बिना मास्क घूमने वाले करीब 60 लोगों पर भी जुर्माना लगाया गया है.

प्रशासन ने देवास की जनता से अपील की है कि सावधानी रखना अत्यंत जरूरी है. शासन की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है. ऐसी स्थिति को देखते हुए बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकल. घर से निकले तो फेस मास्क लगाकर निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करें.

देवास। शनिवार को दुकानें बन्द रखने के आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई. उज्जैन रोड़ पर SDM ने खुद खड़े होकर बगैर फेस मास्क के निकल रहे लोगों को रोककर चालानी कार्रवाई की. कुछ ही देर में करीब 60 से अधिक लोगों पर मास्क ना पहनने को लेकर प्रति व्यक्ति 100 रूपये का जुर्माना लगाया गया.

पिछले कुछ दिनों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता नजर आ रहा है. पिछले कुछ दिनों में तो संक्रमित मरीजों का आंकड़ा और रोजाना एक दर्जन के आंकड़े को पार कर रहा है. ऐसी स्थिति में अब प्रशासन ने भी सख्त रवैया अपनाया है, आज से रोजाना इस तरह की कार्रवाई देखने को मिलेगी.

जिला प्रशासन का अमला रोड़ पर निकला और शनिवार को लॉकडाउन के बावजूद अपने प्रतिष्ठान खोलने वाले 18 प्रतिष्ठानों को सील किया गया है. सील किए गए प्रतिष्ठानों में अपना स्वीट्स सहित शहर के कई नामी प्रतिष्ठान शामिल है. इसके साथ ही बिना मास्क घूमने वालों पर चालानी भी कार्रवाई की गई है.

जिला प्रशासन ने शनिवार और रविवार लॉकडाउन के दिन निर्धारित कर रखे हैं. इसके बावजूद शहर में कई दुकानें खुली रह रही थी. इतना ही नहीं इन प्रतिष्ठानों में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान दिया जा रहा था और ना ही मास्क की अनिवार्यता का. शहर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े को देखते हुए जिला प्रशासन ने अब जुर्माने का प्रावधान रखा है.

एसडीएम ने बताया कि बिना मास्क घूमने वालों पर 100 रूपये, थूकने पर 200 रूपये और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर 500 रूपये का जुर्माना निर्धारित किया गया है. आज जिला प्रशासन की टीम ने शहर के 18 दुकानों को सील कर दिया है. वही उज्जैन रोड पर थोड़ी ही देर में बिना मास्क घूमने वाले करीब 60 लोगों पर भी जुर्माना लगाया गया है.

प्रशासन ने देवास की जनता से अपील की है कि सावधानी रखना अत्यंत जरूरी है. शासन की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है. ऐसी स्थिति को देखते हुए बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकल. घर से निकले तो फेस मास्क लगाकर निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.