ETV Bharat / state

ओवरलोडेड रेत डंपरों पर पुलिस की चालानी कार्रवाई, वसूले 7 लाख 16 हजार रुपए

देवास में ओवरलोडेड रेत के डंपरों पर कार्रवाई करते हुए 420 वाहनों में मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में 7 लाख 16 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की गई है.

police action against overload sand dumpers
ओवरलोडेड रेत डंपरों पर पुलिस की चालानी कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 10:21 AM IST

Updated : Dec 19, 2019, 10:52 AM IST

देवास। SP चन्द्रशेखर सोलंकी के निर्देश पर कन्नौद ASP नीरज चौरसिया ने ओवरलोडेड रेत के डंपरों पर कार्रवाई की. इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. कन्नौद और बागली इलाके में पिछले दो दिनों में इस कार्रवाई के दौरान कुल 850 वाहनों की चेकिंग की गई, जिनमें से 420 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 7 लाख 16 हजार रुपए की वसूली की गई है. वहीं पांच वाहनों पर FIR और 16 वाहनों के अतिरिक्त बॉडी निर्माण को निकलवाया गया है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि आगे भी ये कार्रवाई जारी रहेगी. माना जा रहा है कि प्रदेश में रेत माफियाओं के खिलाफ ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.

ओवरलोडेड रेत डंपरों पर पुलिस की चालानी कार्रवाई

मध्य्प्रदेश सरकार ने जब से असामाजिक तत्वों और अवैध गतिविधियों का संचालन करने वाले संगठित, असंगठित अपराध से जुड़े लोगों पर कार्रवाई के निर्देश दिए, तब से पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया है. शराब और भूमाफिया की समाप्ति के लिए प्रशासन को राज्य सरकार ने फ्रीहैंड दिया है. जिले के नेमावर की नर्मदा नदी से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर सख्ती बरतते हुए रेत माफिया पर कुछ दिनों से लगातार कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें : रेत भरे 90 डंपरों पर चालानी कार्रवाई, एक लाख रूपए वसूला गया जुर्माना


पुलिस की इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है. इस कार्रवाई में कन्नौद और बागली के सभी थाना प्रभारियों को शामिल कर अलग-अलग जगहों पर मोबाइल पार्टी लगाकर चेकिंग की गई.

देवास। SP चन्द्रशेखर सोलंकी के निर्देश पर कन्नौद ASP नीरज चौरसिया ने ओवरलोडेड रेत के डंपरों पर कार्रवाई की. इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. कन्नौद और बागली इलाके में पिछले दो दिनों में इस कार्रवाई के दौरान कुल 850 वाहनों की चेकिंग की गई, जिनमें से 420 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 7 लाख 16 हजार रुपए की वसूली की गई है. वहीं पांच वाहनों पर FIR और 16 वाहनों के अतिरिक्त बॉडी निर्माण को निकलवाया गया है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि आगे भी ये कार्रवाई जारी रहेगी. माना जा रहा है कि प्रदेश में रेत माफियाओं के खिलाफ ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.

ओवरलोडेड रेत डंपरों पर पुलिस की चालानी कार्रवाई

मध्य्प्रदेश सरकार ने जब से असामाजिक तत्वों और अवैध गतिविधियों का संचालन करने वाले संगठित, असंगठित अपराध से जुड़े लोगों पर कार्रवाई के निर्देश दिए, तब से पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया है. शराब और भूमाफिया की समाप्ति के लिए प्रशासन को राज्य सरकार ने फ्रीहैंड दिया है. जिले के नेमावर की नर्मदा नदी से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर सख्ती बरतते हुए रेत माफिया पर कुछ दिनों से लगातार कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें : रेत भरे 90 डंपरों पर चालानी कार्रवाई, एक लाख रूपए वसूला गया जुर्माना


पुलिस की इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है. इस कार्रवाई में कन्नौद और बागली के सभी थाना प्रभारियों को शामिल कर अलग-अलग जगहों पर मोबाइल पार्टी लगाकर चेकिंग की गई.

Intro:रेत माफियाओं के खिलाफ मध्यप्रदेश के देवास में अब तक कि सबसे बड़ी कार्यवाही.......

ओवर लोड रेत के डम्फरो पर कारवाही करते हुए 850 वाहन चेक कर 420 वाहनों में एम बी एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में चालानी कार्यवाही करते हुए 7 लाख 16 हजार रू की चालानी कार्यवाही......Body:देवास-SP चन्द्रशेखर सोलंकी के निर्देश पर कन्नौद एडिशनल एस पी नीरज चौरसिया द्वारा ओवर लोड रेत के डम्फरो पर कारवाही करते हुए कन्नौद और बागली क्षेत्र के अन्तर्गत इंदौर बैतूल नेशनल हाइवे पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।मध्य्प्रदेश सरकार द्वारा लगातार असामाजिक तत्वों एवं अवैध गतिविधियों का संचालन करने वालों संगठित, असंगठित अपराध से जुड़े लोगों पर कार्यवाही के निर्देश तथा शराब और भू माफिया राज की समाप्ति के लिए प्रशासन को फ्रीहैंड देने के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आगया हैं।देवास जिले के नेमावर स्थित नर्मदा नदी से अवैध रेत उत्खनन ओर परिवहन की चर्चाएं आम बात है शासन द्वारा सख्ती बरतने के कारण अब रेत माफिया पर विगत दिनों से लगातार कार्यवाही की जा रही है। उसी कड़ी में कन्नौद-बागली क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. नीरज चौरसिया और पुलिस अमले ने रेत माफिया द्वारा अवैध उत्खनन एवं अवैध परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही कर पिछले 24 घंटो के दरमियान इन्दौर-नेमावर मार्ग स्थित सभी थाना एवं चौकियों में सघन वाहन चैकिंग कार्यवाही की जा रही हैं। जाकर अनुभाग कन्नौद एवं बागली के समस्त थाना प्रभारियों को शामिल कर अलग-अलग स्थानों एवं मोबाईल पार्टी लगाकर चैकिंग कर चालानी कार्यवाही की गई।
सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान अनुभाग कन्नौद एवं बागली में 850 वाहन चेक किये गये तथा उनमें से 420 वाहनों से एम व्ही एक्ट के तहत् विभिन्न धाराओं में प्रकरण बना कर 7,16,000 जुर्माना कर राशि वसूल की। उक्त कार्यवाही के दौरान ही 14 रेत परिवहन में लगे डम्फरों की अतिरिक्त बाडी को कटवाया गया तथा थाना नेमावर में 5 प्रकरण रेत चोरी के धारा 379 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर 6 ट्रेक्टर एवं 3 डम्फर वाहनों को जप्त किया गया।इस कार्यवाही से रेत माफियाओं में हड़कम मच गया है।

बाईट 01-नीरज चौरसिया (ASP ग्रामीण देवास पुलिस)Conclusion:रेत माफियाओं के खिलाफ मध्यप्रदेश के देवास में अब तक कि सबसे बड़ी कार्यवाही.......

ओवर लोड रेत के डम्फरो पर कारवाही करते हुए 850 वाहन चेक कर 420 वाहनों में एम बी एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में चालानी कार्यवाही करते हुए 7 लाख 16 हजार रू की चालानी कार्यवाही......
Last Updated : Dec 19, 2019, 10:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.