देवास। देवास जिले को हरा-भरा बनाने के लिए 11 जुलाई से माता टेकरी पर पौधरोपण का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है. माता टेकरी पर विधायक गायत्री राजे पवार, कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारी-कर्मचारियों ने पौधरोपण किया. साथ ही शहरवासियों से भी पौधरोपण करने की अपील की है. इस अभियान के अंतर्गत 1 लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
एप्प से मिलेगी पौधरोपण की जानकारी
कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने बताया, नगर निगम की टीम घर-घर फॉर्म उपलब्ध कराएगी, इसमें रहवासी पौधे की जानकारी भरेंगे और अगले दिन नगर निगम की टीम को भरा हुआ फॉर्म जमा कराएगी. फॉर्म जमा करने के 3 से 4 दिन में पौधे घर पर प्रदान कर दिए जाएंगे. एक एप भी डेवलप किया गया है, जिसकी सहायता से पौधरोपण संबंधी जानकारी मिलेगी. कोई भी व्यक्ति एप में रजिस्टर्ड कर जान सकेगा कि जो पौधा लगाया है, वह किस प्रकार से आगे बढ़ रहा है.
प्राकृतिक रूप से समृद्ध बनाना है लक्ष्य
कलेक्टर ने कहा, देवास में दो देवियों (मां तुलजा भवानी व मां चामुंडा) का वास है, यह स्थान धार्मिक रूप से समृद्धशाली है. जिले को प्राकृतिक रूप से भी समृद्ध बनाना हमारा लक्ष्य है. जिसके लिए नगर निगम 20 हजार पौधे, उद्यानिकी विभाग 30 हजार और वन विभाग 50 हजार पौधे उपलब्ध कराएगा. स्कूल के 4500 शिक्षक भी एक-एक पौधा लगाएंगे. सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी को कम से कम दो पौधे लगाने और 6 माह तक पौधों को संरक्षित करने की जिम्मेदारी दी जा रही है. साथ ही लोक निर्माण विभाग को भी सड़क के दोनों किनारों पर फलदार पौधे आम-इमली आदि का रोपण करने के निर्देश दिए गए हैं.