देवास। हाटपिपल्या में हरित क्रांति के अंतर्गत सरदार पटेल युवा संगठन द्वारा स्थानीय मंडी कॉम्प्लेक्स में व्यापारियों के साथ प्रत्येक दुकान के सामने नीम के पौधे लगाए गए.
सरदार पटेल युवा संगठन के जिला अध्यक्ष संतोष गोठी ने बताया की वर्तमान स्थिति को देखते हुए पौधरोपण करना बहुत जरुरी है, गर्मी इतनी बढ़ गई है कि लोंगों का रहना मुश्किल हो गया है. इसी बात को ध्यान में रखकर पौधरोपण किया गया उन्होंने कहा पर्यावरण संरक्षण करने के लिए वे इस तरह का आयोजन कर रहे है और आगे भी ऐसे कार्यक्रम करते रहेंगे.
संगठन ने बताया इस कार्यक्रम का उद्देश्य है ज्यादा से ज्यादा लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करना और उन्हे पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना है .