देवास। शहर के उज्जैन रोड पर टॉकीज के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर आए दिन ग्राहकों का पेट्रोल कम डालने की बात को लेकर कर्मचारियों से विवाद होता रहता है. मंगलवार को फिर एक बार युवक के साथ कर्मचारियों का विवाद हो गया, जिस पर कर्मचारियों ने मिलकर युवक की पिटाई कर दी. युवक थाने में भी शिकायत लेकर पहुंचा, लेकिन पुलिस ने उसे ही लॉकअप में बंद कर दिया.
जानकारी के मुताबिक सूरज पिता मुरारी भाटी की उज्जैन रोड पर टॉकीज के सामने स्थित चामुंडा पेट्रोल पंप पर 20 रुपए का पेट्रोल कम डालने की बात को लेकर पंप पर काम कर रहे कर्मचारियों से कहासुनी हो गई, जिस पर पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने युवक के साथ डंडे से मारपीट कर दी.
परिजनों का आरोप है कि जिस युवक के साथ पंप के कर्मचारियों ने मारपीट की थी. उसी को पुलिस ने आरोपी बनाकर थाने में बंद कर दिया. बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान दो युवक घायल हुए हैं, लेकिन पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए भेजा और न ही उसकी शिकायत पर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों पर कार्रवाई की.