देवास। बागली के चापड़ा में आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में नगर के पत्रकार और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. दरअसल आने वाले दिनों में हिंदू मुस्लिम दोनों ही समुदाय के धार्मिक त्योहारों का आयोजन होगा, ऐसे में कोरोना संक्रमण को लेकर मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय के निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा. वहीं पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
आगामी दिनों में हिंदू, मुस्लिम दोनों ही समुदायों के धार्मिक आयोजन होने जा रहे हैं, जिसे लेकर बागली थाना अंतर्गत चापड़ा पुलिस सहायता केंद्र पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें मुस्लिम समुदाय के प्रमुख लोगों के साथ-साथ हिंदू समुदाय के गणमान्य नागरिक सहित नगर के व्यापारी और पत्रकार उपस्थित रहे.
बागली एसडीओपी एस एस सिसोदिया ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय ने आदेश जारी कर निर्देश दिया है कि आगामी दिनों में होने वाले कोई भी धार्मिक त्योहारों पर सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित नहीं किया जाएगा. इस दौरान न ही कोई जुलूस निकाला जाएगा और ना ही कोई चल समारोह निकाला जाएगा. वहीं गणेश प्रतिमा, दुर्गा प्रतिमा स्थापना सहित मोहर्रम में ताजिया और डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा.
चौकी प्रभारी जानकी प्रसाद अनुरागी ने अपील की है कि इस दौरान सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट ना डाले जाए. ऐसा करने वाले ग्रुप एडमिन के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी, वहीं उन्होंने अपील की है कि कोरोना को देखते हुए सभी धर्म के लोग अपने त्योहारों को घरों के अंदर शांति पूर्वक तरीके से मनाएं.