देवास। कोरोना वायरस को लेकर जिस प्रकार से पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े बढ़ रहे हैं. शासन-प्रशासन के साथ ही लोगो की भी चिंता बढ़ती जा रही है. 21 दिनों के लॉकडाउन में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी नहीं आई तो देश के प्रधानमंत्री ने 3 मई तक और भी लॉकडाउन बढ़ा दिया है. प्रशासन लगातार लोगों से घर में रहने की अपील कर रहा है.
इसी दौरान कन्नौद के बहिरावद मार्ग स्थित दुर्गा कॉलोनी में एक परिवार ने सड़क पर पेंटिंग बनाकर कोरोना वायरस से बचने का संदेश दिया. पेंटिंग में कोरोना वायरस के चित्र के साथ मास्क और सैनिटाइजर की बॉटल भी बनाई, साथ ही स्टे सेफ-स्टे होम लिखकर लोगों से घर में रहने की अपील की.
तन्मय गोरानी ने बताया कि कोरोना वायरस एक गंभीर बीमारी है, प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है, जिसके बावजूद कई लोग कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, इसलिए लोगों को जागरूक करने के लिए सड़क पर ये पेंटिंग बनाई है.
उनके घर के सामने से करीब 20 गांव के लोग रोजाना कन्नौद आना जाना करते हैं. सड़क पर पेंटिंग देख लोगों में जागरूकता आये, इसलिए ये पेंटिंग सड़क पर बनाई है.