ETV Bharat / state

सेल्फ लर्निंग माडूलर प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन, स्काउड गाइड के बारे में दी गई जानकारियां - देवास में स्काउड गाइड की ट्रेनिंग

जिले के हाटपीपल्या में सेल्फ लर्निंग माडूकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. भारत स्काउट गाइड के जिला संगठक आयुक्त मनोज पटेल ने बताया की सेल्फ लर्निंग माडूलर प्रशिक्षण के माध्यम से ट्रेनिंग दी जा रही है.

सेल्फ लर्निंग माडूलर प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 6:13 AM IST

देवास। जिले के हाटपीपल्या में सेल्फ लर्निंग माडूलर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. भारत स्काउट गाइड के जिला संगठक आयुक्त मनोज पटेल ने बताया की सेल्फ लर्निंग माडूलर प्रशिक्षण के माध्यम से ट्रेनिंग दी जा रही है. ट्रेनिंग के बाद दल संचालित किया जाता है. इस अवसर पर देवास से आए पदाधिकारियों ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया.

सेल्फ लर्निंग माडूलर प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

भारत स्काउट गाइड के जिला अध्यक्ष मनोज जोशी ने बताया कि सेल्फ लर्निंग माडूलर प्रशिक्षण के माध्यम से स्काउट की प्रारम्भिक शिक्षा दी जाती है. जिसके बाद अगले चरण के कार्यक्रम में ट्रेनिंग देने के बाद प्रशिक्षित किया जाता है. साथ ही उन्होंने जिला व ब्लॉक स्तर पर सदस्यता अभियान प्रारम्भ कर खेल-खेल में बच्चों के विकास के लिए स्काउट गाइड के कार्यक्रमों की जानकारी भी दी.

देवास। जिले के हाटपीपल्या में सेल्फ लर्निंग माडूलर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. भारत स्काउट गाइड के जिला संगठक आयुक्त मनोज पटेल ने बताया की सेल्फ लर्निंग माडूलर प्रशिक्षण के माध्यम से ट्रेनिंग दी जा रही है. ट्रेनिंग के बाद दल संचालित किया जाता है. इस अवसर पर देवास से आए पदाधिकारियों ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया.

सेल्फ लर्निंग माडूलर प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

भारत स्काउट गाइड के जिला अध्यक्ष मनोज जोशी ने बताया कि सेल्फ लर्निंग माडूलर प्रशिक्षण के माध्यम से स्काउट की प्रारम्भिक शिक्षा दी जाती है. जिसके बाद अगले चरण के कार्यक्रम में ट्रेनिंग देने के बाद प्रशिक्षित किया जाता है. साथ ही उन्होंने जिला व ब्लॉक स्तर पर सदस्यता अभियान प्रारम्भ कर खेल-खेल में बच्चों के विकास के लिए स्काउट गाइड के कार्यक्रमों की जानकारी भी दी.

Intro:रिपोर्ट- नौशाद पटेल हाटपीपल्या देवास mpc10044

सेल्फ लर्निग माडुकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

देवास के हाटपीपल्या में सेल्फ लर्निग माडुकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया !

भारत स्काउट गाइड के जिला संगठक मनोज पटेल ने बताया की सेल्फ लर्निग माडुलक प्रशिक्षण के माध्यम से ट्रेनिग दी जाती है व् ट्रेनिग पश्चात दल संचालित करते है !
इस अवसर पर देवास से पधारे पदाधिकारियो ने शिक्षक शिक्षिकाओ को प्रशिक्षण दिया !
भारत स्काउट गाइड के जिला अध्यक्ष मनोज जोशी ने जिला व् ब्लॉक स्तर पर सदस्यता अभियान प्रारम्भ कर खेल खेल में बच्चों को विकास करने स्काउट गाइड के कार्यक्रमों की जानकारी दी !

विजवल
बाइट मनोज पटेल जिला संगठक भारत स्काउट गाइडBody:रिपोर्ट- नौशाद पटेल हाटपीपल्या देवास mpc10044

सेल्फ लर्निग माडुकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

देवास के हाटपीपल्या में सेल्फ लर्निग माडुकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया !

भारत स्काउट गाइड के जिला संगठक मनोज पटेल ने बताया की सेल्फ लर्निग माडुलक प्रशिक्षण के माध्यम से ट्रेनिग दी जाती है व् ट्रेनिग पश्चात दल संचालित करते है !
इस अवसर पर देवास से पधारे पदाधिकारियो ने शिक्षक शिक्षिकाओ को प्रशिक्षण दिया !
भारत स्काउट गाइड के जिला अध्यक्ष मनोज जोशी ने जिला व् ब्लॉक स्तर पर सदस्यता अभियान प्रारम्भ कर खेल खेल में बच्चों को विकास करने स्काउट गाइड के कार्यक्रमों की जानकारी दी !

विजवल
बाइट मनोज पटेल जिला संगठक भारत स्काउट गाइडConclusion:रिपोर्ट- नौशाद पटेल हाटपीपल्या देवास mpc10044

सेल्फ लर्निग माडुकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

देवास के हाटपीपल्या में सेल्फ लर्निग माडुकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया !

भारत स्काउट गाइड के जिला संगठक मनोज पटेल ने बताया की सेल्फ लर्निग माडुलक प्रशिक्षण के माध्यम से ट्रेनिग दी जाती है व् ट्रेनिग पश्चात दल संचालित करते है !
इस अवसर पर देवास से पधारे पदाधिकारियो ने शिक्षक शिक्षिकाओ को प्रशिक्षण दिया !
भारत स्काउट गाइड के जिला अध्यक्ष मनोज जोशी ने जिला व् ब्लॉक स्तर पर सदस्यता अभियान प्रारम्भ कर खेल खेल में बच्चों को विकास करने स्काउट गाइड के कार्यक्रमों की जानकारी दी !

विजवल
बाइट मनोज पटेल जिला संगठक भारत स्काउट गाइड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.