ETV Bharat / state

हाटपीपल्या कृषि उपज मंडी में सोमवार से शुरू होगी खुली नीलामी, पंजीयन के लिए जारी किए गए नंबर - Tehsildar Subhash Sonere

देवास की हाटपीपल्या कृषि उपज मंडी में सोमवार से फसल की खुली नीलामी शुरू होगी. मंडी में आने से पहले किसानों को अपना पंजीयन कराना होगा, जिसके लिए प्रशासन ने तीन नंबर जारी किए हैं.

hatpipalya-agricultural-produce-market-of-dewas
हाटपीपल्या कृषि उपज मंडी
author img

By

Published : May 17, 2020, 8:49 PM IST

देवास। कोरोना वायरस और लॉकडाउन की स्थिति में मध्यप्रदेश शासन के द्वारा जारी निर्देशों के तहत हाटपीपल्या कृषि उपज मंडी समिति में 18 मई से कृषि उपज की खुली नीलामी शुरू की जाएगी.

Open auction of the crop will start from Monday in Hatpipalya Agricultural Produce Market of Dewas
देवास की हाटपीपल्या कृषि उपज मंडी में सोमवार से फसल की खुली नीलामी शुरू होगी

तहसीलदार सुभाष सोनेरे ने बताया कि नीलामी में प्रतिदिन 50 किसानों की उपज विक्रय की जाएगी. किसान भाई इन मोबाइल नंबर पर कॉल करके पंजीयन करा सकते है पंजीयन का समय सुबह 10 बजे से 4 बजे तक रहेगा.

  1. दशरथ आर्य-6264451180
  2. गोपाल सिंह राजपूत-9754811170
  3. ओंकार सिंह डावर-7999392813

पंजीयन के बाद फसल लाने के लिए किसान के मोबाइल पर एसएमएस भेजा जाएगा. जिसके आधार पर निर्धारित दिन ही अपनी उपज लेकर मंडी में आए किसान और ट्रैक्टर चालक को ही मंडी में प्रवेश दिया जाएगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रहेगा.

देवास। कोरोना वायरस और लॉकडाउन की स्थिति में मध्यप्रदेश शासन के द्वारा जारी निर्देशों के तहत हाटपीपल्या कृषि उपज मंडी समिति में 18 मई से कृषि उपज की खुली नीलामी शुरू की जाएगी.

Open auction of the crop will start from Monday in Hatpipalya Agricultural Produce Market of Dewas
देवास की हाटपीपल्या कृषि उपज मंडी में सोमवार से फसल की खुली नीलामी शुरू होगी

तहसीलदार सुभाष सोनेरे ने बताया कि नीलामी में प्रतिदिन 50 किसानों की उपज विक्रय की जाएगी. किसान भाई इन मोबाइल नंबर पर कॉल करके पंजीयन करा सकते है पंजीयन का समय सुबह 10 बजे से 4 बजे तक रहेगा.

  1. दशरथ आर्य-6264451180
  2. गोपाल सिंह राजपूत-9754811170
  3. ओंकार सिंह डावर-7999392813

पंजीयन के बाद फसल लाने के लिए किसान के मोबाइल पर एसएमएस भेजा जाएगा. जिसके आधार पर निर्धारित दिन ही अपनी उपज लेकर मंडी में आए किसान और ट्रैक्टर चालक को ही मंडी में प्रवेश दिया जाएगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.