देवास। कोरोना वायरस और लॉकडाउन की स्थिति में मध्यप्रदेश शासन के द्वारा जारी निर्देशों के तहत हाटपीपल्या कृषि उपज मंडी समिति में 18 मई से कृषि उपज की खुली नीलामी शुरू की जाएगी.
तहसीलदार सुभाष सोनेरे ने बताया कि नीलामी में प्रतिदिन 50 किसानों की उपज विक्रय की जाएगी. किसान भाई इन मोबाइल नंबर पर कॉल करके पंजीयन करा सकते है पंजीयन का समय सुबह 10 बजे से 4 बजे तक रहेगा.
- दशरथ आर्य-6264451180
- गोपाल सिंह राजपूत-9754811170
- ओंकार सिंह डावर-7999392813
पंजीयन के बाद फसल लाने के लिए किसान के मोबाइल पर एसएमएस भेजा जाएगा. जिसके आधार पर निर्धारित दिन ही अपनी उपज लेकर मंडी में आए किसान और ट्रैक्टर चालक को ही मंडी में प्रवेश दिया जाएगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रहेगा.