ETV Bharat / state

ट्रक-डंपर की जोरदार भिड़ंत में चालक की मौत, एक घायल - देवास जिले के खातेगांव में हादसा

देवास जिले के खातेगांव में एनएच 59 पर ट्रक और डंपर में जोरदार भिड़ंत हो गई, इस हादसे में एक चालक की मौत हो गई.

One dead one injured in truck collision
ट्रक-डंपर की जोरदार भिड़ंत
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 3:27 PM IST

देवास। खातेगांव में इंदौर-बैतूल नेशनल हाई-वे 59 पर ट्रक-डंपर की जोरदार भिड़ंत हो गई, इसमें ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई, घटना कांटाफोड़ थाना इलाक की है. बताया जा रहा है कि भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों ही वाहन के परखच्चे उड़ गए.

भिड़ंत में चालक की मौत

बिजवाड पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह एक ट्रक इंदौर से हरदा की और परचून भरकर जा रहा था तभी नेमावर से रेत भरकर इंदौर की ओर जा रहा है डंपर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. इधर घटना की जानकारी मिलते ही 100 डायल के पायलेट आरक्षक महेंद्र सिंह, बालकृष्ण छापे एवप पायलेट नरेंद्र शेखावत घटनास्थल पर पहुंचे वह घायलों को उपचार हेतु कन्नौद सिविल हॉस्पिटल ले गए.

बिजवाड पुलिस चौकी प्रभारी कुसुम गोयल घटना स्थल पर पहुंची कुसुम गोयल ने बताया कि सुबह ट्रक-डंपर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस घटना में ट्रक चालक राजेश की मौत हो गई मृतक हरदा का रहने वाला था वहीं शाजापुर निवासी सुनील इस दौरान बुरी तरह घायल हो गया है इस घटना में दोनों वाहन भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

देवास। खातेगांव में इंदौर-बैतूल नेशनल हाई-वे 59 पर ट्रक-डंपर की जोरदार भिड़ंत हो गई, इसमें ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई, घटना कांटाफोड़ थाना इलाक की है. बताया जा रहा है कि भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों ही वाहन के परखच्चे उड़ गए.

भिड़ंत में चालक की मौत

बिजवाड पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह एक ट्रक इंदौर से हरदा की और परचून भरकर जा रहा था तभी नेमावर से रेत भरकर इंदौर की ओर जा रहा है डंपर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. इधर घटना की जानकारी मिलते ही 100 डायल के पायलेट आरक्षक महेंद्र सिंह, बालकृष्ण छापे एवप पायलेट नरेंद्र शेखावत घटनास्थल पर पहुंचे वह घायलों को उपचार हेतु कन्नौद सिविल हॉस्पिटल ले गए.

बिजवाड पुलिस चौकी प्रभारी कुसुम गोयल घटना स्थल पर पहुंची कुसुम गोयल ने बताया कि सुबह ट्रक-डंपर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस घटना में ट्रक चालक राजेश की मौत हो गई मृतक हरदा का रहने वाला था वहीं शाजापुर निवासी सुनील इस दौरान बुरी तरह घायल हो गया है इस घटना में दोनों वाहन भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.