देवास । अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के उपलक्ष में मध्य प्रदेश दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष तंवर सिंह चौहान की मौजूदगी में युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वजीत सिह चौहान द्वारा हाटपीपल्या में जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री का वितरण किया गया.
युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिन के अवसर पर हाटपीपल्या के वार्ड 9 वार्ड 15 व मेला ग्राउंड पर रह रहे लोगों को राशन सामग्री का वितरण किया गया, इसी के साथ हॉस्पिटल में फल और बिस्किट भी बांटे गए, इस दौरान नगर के कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.