देवास। जिले के खातेगांव में बाढ़ और आगामी अमावस्या पर्व को लेकर नेमावर रेस्ट हाउस पर प्रशासनिक अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई. बैठक में अनुविभागीय अधिकारी संतोष तिवारी ने कहा कि पूर्व प्रतिबंध के अनुसार ही अमावस्या और सूर्य ग्रहण पर नेमावर सहित अन्य घाटों पर स्नान पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.
एसडीएम ने कहा कि प्रतिबंधित घाटों पर पर्याप्त व्यवस्था हो, बाढ़ ग्रस्त गावों में समय सीमा के पहले ही जरूरी सामग्रियां पहुंचाई जाए. साथ ही मोटर बोट नाव और जरूरतमंद सामग्री की व्यवस्था की जाए. जहां लाइट की व्यवस्था नहीं है, वहां पर लाइट उपलब्ध करवाई जाए. साथ ही जो पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त हैं, उनकी मरम्मत की जाए. जहां रेलिंग नहीं, वहां रेलिंग लगाई जाए. इसके अलावा पुल-पुलिया पर पानी होने की दशा में कोई भी आवागमन ना हो इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था हो.
बैठक में तहसीलदार राधा महंत, सीईओ जनपद पंचायत टीना पंवार, खातेगांव थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती, नेमावर थाना प्रभारी नरेंद्र बहादुर सिंह परिहार, खातेगांव सीएमओ आनंदी लाल वर्मा, नेमावर सीएमओ अनिल जोशी, नायब तहसीलदार चंद्र शेखर पवार और गणमान्य नागरिक सहित मीडियाकर्मी मौजूद थे.
बाढ़ ग्रस्त गांवों को लेकर हुई चर्चा, प्रशासनिक अधिकारियों की हुई बैठक - Flood meeting Dewas
देवास जिले के खातेगांव में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें बाढ़ और आगामी अमावस्या पर्व को लेकर नेमावर रेस्ट हाउस में चर्चा की गई.
देवास। जिले के खातेगांव में बाढ़ और आगामी अमावस्या पर्व को लेकर नेमावर रेस्ट हाउस पर प्रशासनिक अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई. बैठक में अनुविभागीय अधिकारी संतोष तिवारी ने कहा कि पूर्व प्रतिबंध के अनुसार ही अमावस्या और सूर्य ग्रहण पर नेमावर सहित अन्य घाटों पर स्नान पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.
एसडीएम ने कहा कि प्रतिबंधित घाटों पर पर्याप्त व्यवस्था हो, बाढ़ ग्रस्त गावों में समय सीमा के पहले ही जरूरी सामग्रियां पहुंचाई जाए. साथ ही मोटर बोट नाव और जरूरतमंद सामग्री की व्यवस्था की जाए. जहां लाइट की व्यवस्था नहीं है, वहां पर लाइट उपलब्ध करवाई जाए. साथ ही जो पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त हैं, उनकी मरम्मत की जाए. जहां रेलिंग नहीं, वहां रेलिंग लगाई जाए. इसके अलावा पुल-पुलिया पर पानी होने की दशा में कोई भी आवागमन ना हो इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था हो.
बैठक में तहसीलदार राधा महंत, सीईओ जनपद पंचायत टीना पंवार, खातेगांव थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती, नेमावर थाना प्रभारी नरेंद्र बहादुर सिंह परिहार, खातेगांव सीएमओ आनंदी लाल वर्मा, नेमावर सीएमओ अनिल जोशी, नायब तहसीलदार चंद्र शेखर पवार और गणमान्य नागरिक सहित मीडियाकर्मी मौजूद थे.