देवास। कोरोना संक्रमण के बीच लॉकडाउन में छूट मिलते ही अवैध रेत परिवहन का कारोबार तेजी से शुरू हो गया है. इसी कड़ी में देवास जिले कि नेमार पुलिस ने बिना रॉयल्टी नर्मदा नदी से अवैध रेत परिवहन कर रहे दो डंपरों को जब्त किया है. जिसे अभिरक्षा में लेते हुए पुलिस ने आरोपी डंपर चालकों को भी गिरफ्तार किया है.
दरअसल, देवास जिले की नेमावर थानाा प्रभारी एनबी परिहार ने बताया की सोमवार दोपहर रेत का परिवहन करते दो डंपरों को पिपल्यानानकर से जब्त किया गया है. ये दोनों डंपर ग्राम चीचली से रेत से लोड किए जा रहे थे. जब डंपर ड्राइवरों से रॉयल्टी दिखाने के लिए कहा गया तो इनके पास कुछ नहीं मिला. बीते कई दिनों से अवैध रेत परिवहन की सूचना पुलिस को मिल रही थी. जिसके बाद आज कार्रवाई करते हुए दो डंपर जब्त किए गए हैं.
थाना प्रभारी ने बताया कि एक डंपर के नंबर पर स्क्रैच है और उस पर नईम शेख पत्रकार लिखा हुआ है. आरोपी चालकों को भी गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि इसी तरह से रेत का अवैध परिवहन कर रहे चालकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी. ताकि अवैध रेत परिवहन को रोका जा सके.