ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी संघ ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन - Sdm dewas

सीधी जिले की तहसील कुसमी में पदस्थ नायब तहसीलदार लवलेश मिश्रा पर 1 सितंबर की रात्रि में को जानलेवा हमला हुआ है, जिसको लेकर आज मप्र राजस्व अधिकारी संघ ने एडीएम प्रकाश सिंह चौहान को सीएम शिवराज सिंह के नाम ज्ञापन सौंपकर अधिकारियों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है.

Memorandum submitted
मप्र राजस्व अधिकारी संघ ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 11:49 PM IST

देवास। सीधी जिले की तहसील कुसमी में पदस्थ नायब तहसीलदार लवलेश मिश्रा पर 1 सितंबर की रात्रि में को जानलेवा हमला हुआ है, उनकी हालत नाजुक है और रीवा मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा है, अतीत में भी इस तरह की कई घटनाएं हुई हैं लेकिन शासन के स्तर से आज तक हम तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को सुरक्षा मुहैया कराने की दिशा में कोई सार्थक, ठोस और स्थायी कदम नहीं उठाए गए हैं. घटना के विरोध में मप्र राजस्व अधिकारी संघ ने एडीएम प्रकाश सिंह चौहान को सीएम शिवराज के नाम ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है.

ज्ञापन में यह भी बताया कि हर बार आश्वासन देकर बात आई गई होकर रह गई है, एक ओर शासन हमसे राजस्व विभाग से इतर विभागों के काम जैसे अतिक्रमण विरोधी अभियान, एंटी - माफिया अभियान, कालाबाजारी विरोधी अभियान, खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन तथा भंडारण के खिलाफ कार्रवाई, सामान्य प्रशासन विभाग के कार्य तो करवाता रहता है, लेकिन जब पर्याप्त सुरक्षा और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की बात आती है, तो वही ढाक के तीन पात.

सभी तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों ने सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया है, कि अब हम राजस्व विभाग से अन्य विभागों के कार्यों का पूरी तरह सविनय बहिष्कार करेंगे. साथ ही शासन से मांग करते हैं कि 48 घंटे के भीतर हमारे साथी नायब तहसीलदार लवलेश मिश्रा पर हमला करने वालों को गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए और हमें सुरक्षा के लिए एक सशस्त्र गार्ड उपलब्ध कराने की दिशा में पर्याप्त सार्थक कदम उठाए जाए अन्यथा हमें लोकतान्त्रिक और विधिसम्मत तरीकों से विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा.

देवास। सीधी जिले की तहसील कुसमी में पदस्थ नायब तहसीलदार लवलेश मिश्रा पर 1 सितंबर की रात्रि में को जानलेवा हमला हुआ है, उनकी हालत नाजुक है और रीवा मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा है, अतीत में भी इस तरह की कई घटनाएं हुई हैं लेकिन शासन के स्तर से आज तक हम तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को सुरक्षा मुहैया कराने की दिशा में कोई सार्थक, ठोस और स्थायी कदम नहीं उठाए गए हैं. घटना के विरोध में मप्र राजस्व अधिकारी संघ ने एडीएम प्रकाश सिंह चौहान को सीएम शिवराज के नाम ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है.

ज्ञापन में यह भी बताया कि हर बार आश्वासन देकर बात आई गई होकर रह गई है, एक ओर शासन हमसे राजस्व विभाग से इतर विभागों के काम जैसे अतिक्रमण विरोधी अभियान, एंटी - माफिया अभियान, कालाबाजारी विरोधी अभियान, खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन तथा भंडारण के खिलाफ कार्रवाई, सामान्य प्रशासन विभाग के कार्य तो करवाता रहता है, लेकिन जब पर्याप्त सुरक्षा और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की बात आती है, तो वही ढाक के तीन पात.

सभी तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों ने सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया है, कि अब हम राजस्व विभाग से अन्य विभागों के कार्यों का पूरी तरह सविनय बहिष्कार करेंगे. साथ ही शासन से मांग करते हैं कि 48 घंटे के भीतर हमारे साथी नायब तहसीलदार लवलेश मिश्रा पर हमला करने वालों को गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए और हमें सुरक्षा के लिए एक सशस्त्र गार्ड उपलब्ध कराने की दिशा में पर्याप्त सार्थक कदम उठाए जाए अन्यथा हमें लोकतान्त्रिक और विधिसम्मत तरीकों से विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.