उज्जैन/देवास। चाइना डोर ने एक 17 साल की युवती की जान ले ली. इंदिरा नगर से फ्रीगंज जा रही युवती पाटीदार अस्पताल के पास जीरो पॉईंट ब्रिज पर चाइना डोर में उलझ गयी, जिसके बाद डोर से युवती का गला कट गया. राहगीरों ने उसे हॉस्पीटल पहुंचाया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. घटना में उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
शिवपुरी में बंदरों ने मचाया आतंक, जज ने दिए पकड़ने के आदेश
एनएसए के तहत होगी कार्रवाई
घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. एडनिशनल एसपी रविंद्र वर्मा ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात आरोपी की पहचान कर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करेंगे और उसे सख्त सजा दिलवाएंगे. साथ ही एनएसए के तहत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एएसपी ने ये भी कहा कि चाइना डोर बेचने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जायेगी. हालांकि बीते कई दिनों से पुलिस चाइना डोर के खिलाफ अभियान चला रही है और कई दुकानों पर छापे मारकर डोर जब्त भी किए गए हैं, इसके बावजूद भी कुछ लोग की नादानी के कारण एक होनहार युवती की जान चली गयी.
पतंगबाजी ने ली युवक की जान
देवास के मुखर्जी नगर शॉपिंग कॉन्प्लेक्स के पीछे निगम निगम के पुराने हॉल की छत से पतंग लुटने के दौरान चेतन बारस्कर नामक 20 वर्षीय युवक गिर कर बुरी तरह घायल हो गया. जिसे लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन युवक की गंभीर हालत देख डॉक्टर्स ने उन्हें बेहचर इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया था, जहां शनिवार को युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद युवक के परिजनों का रो-रो कर बूरा हाल है. पड़ोसियों के अनुसार, युवक को पतंग लूटने का इतना शौक था, उसके शौक ने उसकी जान ले ली.