देवास। वैलेंटाइन डे पर प्रेमिका को अच्छा गिफ्ट नहीं दे पाने से प्रेमिका नाराज हो गई. इसके बाद उसके आशिक ने अपने दोस्तो के साथ मिल कर एक कंपनी के कर्मचारी को लूटा. दरअसल, यह मामला देवास के औद्योगिक थाना क्षेत्र का है. जहां एक कंपनी में इलेक्ट्रॉनिक्स का कार्य करने वाले दीपक पितलिया एक्सिस बैंक से 1 लाख 60 हजार रुपये निकाल कर कंपनी की ओर जा रहा था. तभी दोपहर 3 बजे जैसे ही उसकी मोटरसाइकिल एबी रोड पर एक पेट्रोल पंप के सामने वाले सर्विस रोड पर पहुंची तो पीछे से मुंह पर कपड़ा बांधे हुए काली मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगो ने दीपक पितलिया की मोटरसाइकिल को रोककर बैग में रखे रुपए व रुपये व मोबाइल लूट लिया.
बैंक से रुपए निकालने वालों की रैकी : दिनदहाड़े हुई इस लूट की सूचना औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की. शुक्रवार को देवास एपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया तो एक बार फिर पाश्चात्य संस्कृति की वजह से युवाओं का अपराधी बनने का मामला सामने आया. मुखर्जी नगर देवास का रहने वाला 18 वर्षीय आशीष तिवारी की गर्लफ्रेंड 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन अच्छा तोहफा ना मिलने से नाराज़ थी. बस फिर क्या था आशीष ने अपने 4 दोस्त जिनमे से दो नाबालिग थे, के साथ लूट का प्लान बना लिया. दो नाबालिग दोस्तों ने पहले शहर की बैंकों की रेकी की. रैकी में पता लगाया कि कौन व्यक्ति वहां पर पैसे जमा करा रहा है और निकाल रहा है.
गर्लफ्रेंड को दिया गिफ्ट : 17 परवरी को दीपक पितलिया को यह सोचकर लूट लिया कि इसने कम से कम 10 लाख से ज्यादा की रकम बैंक से निकाली है, लेकिन फिर भी गैंग के हाथ 1 लाख 60 हजार रुपये ही लगे. इसके बाद सबसे पहले सभी दोस्तों ने अपने शरीर पर टैटू बनवाए. आशीष तिवारी ने अपनी गर्लफ्रेंड को भी बढ़िया गिफ्ट दिया. लेकिन सीसीटीवी फुटेज से पुलिस की तफ्तीश ने इन पांचों का भांडा उजागर हो गया. पांचों पुलिस की गिरफ्त में आ गए. सूत्रों के अनुसार इन इन पांचों में से किसी एक की बहन भी इस पूरे घटनाक्रम में इनकी राजदार रही है. जिसे जिसे बहुत जल्दी पुलिस आरोपी बना सकती है.
Must Read : लूट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... |
दो बाइक, रिवॉल्वर व नगदी जब्त : पुलिस ने इन पांचों के पास से दो मोटरसायकिल, 1 रिवॉल्वर, 50 हजार नगदी और कई मोबाइल जब्त किए हैं. पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है, जिनमे आशीष तिवारी पिता उमाशंकर तिवारी निवासी मुखर्जी नगर देवास उम्र 18 वर्ष, पार्थ लटपाटे पिता प्रवीण लटपाटे उम्र 18 वर्ष, निवासी नोवेल्टी चौराहा देवास, देवेंद्र सिंह बेस पिता हिम्मत सिंह बैस उम्र 18 वर्ष निवासी विजय नगर देवास. बाकी दो आरोपी नाबालिग हैं. इनमें से चार आरोपियों के पहले से आपराधिक रिकॉर्ड हैं. एसपी शिवदयाल सिंह ने बताया कि इन बदमाशों से पूछताछ की जा रही है.