देवास। भाजपा महिला मोर्चा का दो दिवसीय प्रादेशिक प्रशिक्षण वर्ग(Two Day BJP Camp In Dewas)आयोजित किया जा रहा है. इस शिविर का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (Cm Inaugurated BJP Camp In Dewas) द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस दौरान सीएम ने महिला समूहों द्वारा लगाई गई पोषक अनाज और उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन कर महिलाओं से चर्चा भी की. शराबबंदी की कार्यप्रणाली से आहत होकर उमा भारत के अज्ञातवास पर जाने के सवाल को वीडी शर्मा व सीएम शिवराज टालते नजर आए.
सवाल को टालते नजर आए सीएम: दरअसल, देवास में बीजेपी महिला मोर्चा का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है. जहां कार्यक्रम का शुभारंभ करने सीएम शिवराज और वीडी शर्मा देवास पहुंचे. जहां मीडिया ने उनसे पूछा कि एक तरफ बीजेपी महिला मोर्चा का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराबबंदी पर पार्टी की कार्यप्रणाली से आहत होकर अज्ञातवास पर जा रही हैं, दोनों ने ही सवाल को नेताओं ने टाल दिया. वहीं प्रशिक्षण शिविर की जानकारी देते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि हमारी महिला मोर्चा की सदस्य केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रशिक्षण भी प्राप्त कर ही हैं.
शराब को बैन करके नशा मुक्त नहीं कर सकते: वहीं सीएम शिवराज ने कहा कि आंगनबाड़ी को एडॉप्ट करने का कार्य हमारी बहनें कर रही हैं. नारी सशक्तीकरण के लिए वन स्टॉप सेंटर, शिक्षा के क्षेत्र में और प्रोग्रेस हो साथ ही लाड़ली लक्ष्मी योजना का अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले. इस और भी प्रशिक्षण लेकर हमारी बहने काम करेंगी. वहीं कार्यक्रम में शामिल हुईं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने पूर्व CM उमा भारती के अज्ञातवास पर जाने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा (Usha Thakur Statement On Uma Campaign) कि भाजपा तो उनके साथ और उनके नेतृत्व में ही पली-बढ़ी है. उन्हीं की चिंता को लेकर अभी नशामुक्त मप्र अभियान की शुरुआत भी की गई. हम सब संगठन का हर व्यक्ति समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए प्राण-प्रण से लगे हुए हैं, लेकिन इसे बैन करके ठीक नहीं कर सकते.