ETV Bharat / state

विधायक आशीष शर्मा ने तेंदूपत्ता श्रमिकों को राशि का किया वितरण, लोगों के चेहरे पर आई खुशी - तेंदूपत्ता विक्रेता

देवास के वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पानीगांव में वन समिति और कलवार समिति के रतवाय सहित गुडबेल गांव में विधायक आशीष शर्मा ने 5222 परिवारों को तेंदूपत्ता की राशि का वितरण किया. वहीं इन 5222 परिवारों को लगभग 15.74 लाख राशि बांटी गई.

MLA Ashish Sharma
विधायक आशीष शर्मा
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 8:54 PM IST

देवास। जिले के वन परिक्षेत्र पानीगांव-बिजवाड़ के अंतर्गत आने वाली वन समिति, पानी गांव और कलवार समिति के रतवाय और गुडबेल गांव में करीब 5222 परिवारों को तेंदूपत्ता की राशि बांटी. करीब 15.74 लाख रूपए की राशि क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा द्वारा लोगों को दी गई. तेंदूपत्ता की राशि पाकर संग्राहकों के चेहरे खिल उठे.

5222 परिवारों को 15.74 लाख का किया भुगतान

वनपरिक्षेत्र अधिकारी डीएस चौहान ने बताया कि इस साल तेंदूपत्ता कार्य 20 मई से 25 मई तक अल्प समय में अधिक मात्रा में संग्रहण हुआ. पीएन मिश्रा वन मंडल अधिकारी द्वारा तेंदूपत्ता का लक्ष्य पूर्ण हो जाने के पश्चात भी तेंदूपत्ता विक्रेताओं से चर्चा कर लक्ष्य से अधिक पत्ता क्रय किया गया.

जिससे क्षेत्र के संग्राहकों को अधिक राशि का वितरण किया जा रहा है. वन परिक्षेत्र पानीगांव की बिजवाड समिति कुल 30.18 लाख गड्डिया 175 प्रतिशत और कलवार समिति में 32.78 लाख गड्डिया 125 प्रतिशत, कुल 62.96 लाख, गड्डिया 5222 परिवारों द्वारा तोड़ा गया. जिन्हें 15.74 लाख का भुगतान किया जाना है.

विधायक ने कोरोना से बचाव के उपाय बताए

कोरोना के संकमण काल के कारण आर्थिक स्थिति को देखते हुए राज्य शासन के निर्देशानुसार वन मडल अधिकारी द्वारा जल्द से जल्द भुगतान करने के निर्देश दिए गए. जिससे क्षेत्र के श्रमिकों में काफी खुशी है.

इसी कड़ी में विधायक आशीष शर्मा द्वारा स्वयं संज्ञान लेते हुए गांव-गांव जाकर राशि वितरण किया जा रहा है और जानकारी ली जा रही है. वितरण के दौरान कोरोना से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं और नियमों का पालन करने की जानकारी दे रहे हैं.

शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जा रही है. साथ ही वर्ष 2018 के तेंदूपत्ता बोनस की जानकारी दी गई. तेंदूपत्ता संग्राहकों को माला पहनाकर उनका सम्मान करते हुए राशि का वितरण किया गया.

देवास। जिले के वन परिक्षेत्र पानीगांव-बिजवाड़ के अंतर्गत आने वाली वन समिति, पानी गांव और कलवार समिति के रतवाय और गुडबेल गांव में करीब 5222 परिवारों को तेंदूपत्ता की राशि बांटी. करीब 15.74 लाख रूपए की राशि क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा द्वारा लोगों को दी गई. तेंदूपत्ता की राशि पाकर संग्राहकों के चेहरे खिल उठे.

5222 परिवारों को 15.74 लाख का किया भुगतान

वनपरिक्षेत्र अधिकारी डीएस चौहान ने बताया कि इस साल तेंदूपत्ता कार्य 20 मई से 25 मई तक अल्प समय में अधिक मात्रा में संग्रहण हुआ. पीएन मिश्रा वन मंडल अधिकारी द्वारा तेंदूपत्ता का लक्ष्य पूर्ण हो जाने के पश्चात भी तेंदूपत्ता विक्रेताओं से चर्चा कर लक्ष्य से अधिक पत्ता क्रय किया गया.

जिससे क्षेत्र के संग्राहकों को अधिक राशि का वितरण किया जा रहा है. वन परिक्षेत्र पानीगांव की बिजवाड समिति कुल 30.18 लाख गड्डिया 175 प्रतिशत और कलवार समिति में 32.78 लाख गड्डिया 125 प्रतिशत, कुल 62.96 लाख, गड्डिया 5222 परिवारों द्वारा तोड़ा गया. जिन्हें 15.74 लाख का भुगतान किया जाना है.

विधायक ने कोरोना से बचाव के उपाय बताए

कोरोना के संकमण काल के कारण आर्थिक स्थिति को देखते हुए राज्य शासन के निर्देशानुसार वन मडल अधिकारी द्वारा जल्द से जल्द भुगतान करने के निर्देश दिए गए. जिससे क्षेत्र के श्रमिकों में काफी खुशी है.

इसी कड़ी में विधायक आशीष शर्मा द्वारा स्वयं संज्ञान लेते हुए गांव-गांव जाकर राशि वितरण किया जा रहा है और जानकारी ली जा रही है. वितरण के दौरान कोरोना से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं और नियमों का पालन करने की जानकारी दे रहे हैं.

शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जा रही है. साथ ही वर्ष 2018 के तेंदूपत्ता बोनस की जानकारी दी गई. तेंदूपत्ता संग्राहकों को माला पहनाकर उनका सम्मान करते हुए राशि का वितरण किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.