ETV Bharat / state

मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बयान, कहा- राफेल के फैसले को मैं अधूरा मानता हूं

PWD मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने PM मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर PM अपने आप को चौकीदार समझ रहे हैं तो चोर भी समझ लें. वहीं उन्होंने राफेल फैसले पर कहा कि वे न्यायापालिका के निर्णय को अधूरा मानते हैं.

मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने राफेल फैसले को बताया अधूरा फैसला
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 11:07 PM IST

देवास। PWD और पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने राफेल मामले को लेकर बयान दिया है. राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ फैसला नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के 'चौकीदार चोर है' वाले बयान पर कहा कि आप बड़े पद पर हैं, इसलिए शब्दों का चयन अच्छा होना चाहिए.

मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने राफेल फैसले को बताया अधूरा फैसला


सज्जन सिंह वर्मा ने PM मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर PM अपने आप को चौकीदार समझ रहे हो तो, चोर भी समझ लें. आप तो इस देश के महान प्रधानमन्त्री हैं, तो आप कहा से चौकीदार हुए. जनता की गाडी कमाई का पैसा 526 करोड़ में कांग्रेस ने 1 राफेल सौदा किया, और BJP की सरकार अब उसे साढ़े 16 सौ करोड़ रूपये में खरीद रही है. आज भी राफेल जांच का विषय है.


वहीं सज्जन सिंह वर्मा ने देवास में आज हुए बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हंगामे को लेकर कहा कि चोरों की गैंग ने कांग्रेस दफ्तर पर हंगामा करने की कोशिश की है. कांग्रेस न तो कल कमजोर थी, न आज कमजोर है और न ही कल कमजोर रहेगी.

देवास। PWD और पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने राफेल मामले को लेकर बयान दिया है. राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ फैसला नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के 'चौकीदार चोर है' वाले बयान पर कहा कि आप बड़े पद पर हैं, इसलिए शब्दों का चयन अच्छा होना चाहिए.

मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने राफेल फैसले को बताया अधूरा फैसला


सज्जन सिंह वर्मा ने PM मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर PM अपने आप को चौकीदार समझ रहे हो तो, चोर भी समझ लें. आप तो इस देश के महान प्रधानमन्त्री हैं, तो आप कहा से चौकीदार हुए. जनता की गाडी कमाई का पैसा 526 करोड़ में कांग्रेस ने 1 राफेल सौदा किया, और BJP की सरकार अब उसे साढ़े 16 सौ करोड़ रूपये में खरीद रही है. आज भी राफेल जांच का विषय है.


वहीं सज्जन सिंह वर्मा ने देवास में आज हुए बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हंगामे को लेकर कहा कि चोरों की गैंग ने कांग्रेस दफ्तर पर हंगामा करने की कोशिश की है. कांग्रेस न तो कल कमजोर थी, न आज कमजोर है और न ही कल कमजोर रहेगी.

Intro:PWD एवम् पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बयान और राफेल मामले को लेकर दिया बयानBody:देवास-PWD एवम् पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बयान और राफेल मामले को लेकर दिया बयान - राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गाँधी के खिलाफ फैसला नही दिया है... राहुल गाँधीजी को चौकीदार चोर है, के विषय में यह कहा, कि आप बड़े पद पर है, और शब्दों का संयोजन अच्छा हो....
PM मोदी पर साधा निशाना - उन्होंने कहा, कि चौकीदार चोर है,यदि तुम अपने आप को चौकीदार समझ रहे हो तो,चोर भी समझ लो.... तुम तो महान प्रधानमन्त्री हो इस देश के,तुम काहे के चौकिदार....
जनता की गाडी कमाई का पैसा 526 करोड़ में कांग्रेस ने सौदा किया 1 राफेल हवाई ज़हाज़ का और BJP की सरकार साढ़े 16 करोड़ रूपये में खरीद रही है...आज भी वो जाँच का विषय है
देवास में आज हुए हंगामे और BJP और कांग्रेस कार्यकर्ताओ के आमने सामने को लेकर बोले केबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा -चोरो की गैंग ने कांग्रेस दफ्तर पर हंगामा करने की कोशिश करी....कांग्रेस ना कल कमज़ोर थी, ना आज कमज़ोर है, ना कल कमज़ोर रहेगी
कांग्रेस ने जब अंग्रेजो को गोरो को भगा दिया, तो काले चोरो को भगाने में कितनी देर लगेगी...कांग्रेस की कही कोई गलती नही है
किसी के कार्यालय पर जाना,ये नैतिकता नही है
क्या ये परम्परा ठीक है, लोकतन्त्र में...कि एक दल के कार्यालय पर करोगे, तो कोई भी व्यक्ति चूड़ी पहनकर नही बैठा रहता है
BJP को दी समझाइश -हम लोगो में सौहार्द रहे आपस में...हम लोग यदि यह परम्पराएँ तोड़ेंगे, लोकतन्त्र को ज़ख़्मी करेगे तो क्या हम देश की जनता और शहर की जनता के साथ न्याय कर रहे है, क्या.....ये सोचना पड़ेगा

बाईट 1 सज्जन सिंह वर्मा ( PWD एवम् पर्यावरण मंत्री )Conclusion:PWD एवम् पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बयान और राफेल मामले को लेकर दिया बयान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.