देवास। प्रदेश के लोक निर्माण और पर्यावरण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने आज अमृत योजना के अंतर्गत देवास सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लि. द्वारा संचालित सूत्र-सेवा की 26 नई बसों को हरी झंडी दिखाई. इस अवसर पर मंत्री वर्मा ने सूत्र-सेवा बस में बैठकर यात्रा भी की. साथ ही शहर में 2 करोड़ की लागत से बनाए जाने वाली सड़क का भूमिपूजन भी किया.
मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि, जब से प्रदेश की कमान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने संभाली है, तब से प्रदेश के विकास के लिए नई ऊर्जा का संचार हुआ है. उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री कमलनाथ दूरदर्शी राजनीतिज्ञ है.
वर्मा ने कहा कि हर तरह के माफियाओं पर प्रदेश सरकार कार्रवाई कर रही है. गांव में गौशालाओं का निर्माण किया जा रहा है. जय किसान फसल ऋण माफी योजनान्तर्गत किसानों के 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जा रहा है.
इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम संजना जैन ने बताया कि, अमृत योजना के अंतर्गत सूत्र-सेवा बस चलाई जा रही है, इसके लिए अलग से बस स्टैंड बनाया जा रहा है. बस स्टैंड पर यात्रियों के बैठने के लिए पूरी सुविधा उपलब्ध रहेगी. उन्होंने बताया कि, जल्द ही और बसें चलाई जाएंगी. 25 बसे पहले से ही चल रही हैं और इन 26 नई बसों के साथ अब 51 बसे देवास शहर से विभिन्न स्थानों व शहरी क्षेत्र में चलेंगी.