देवास। प्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया. मुख्य समारोह में कैबिनेट मंत्री ने तिरंगा फहराया. इसके बाद परेड की सलामी लेते हुए सीएम का संदेश पढ़ा.
इस दौरान शहर की आम जनता के साथ- साथ कलेक्टर, SP, SDM, ADM सहित जिले के समस्त विभाग के अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे. साथ ही इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों और झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया.