देवास। जिले के भौराया नगर से 3 किलोमीटर दूर ग्राम कूलाला के निवासी अनंतनाग में शहीद हुए संदीप यादव की प्रतिमा के अनावरण व स्मारक के लोकार्पण का कार्यक्रम संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि के तौर पर पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.
इस अवसर पर मंत्री वर्मा ने कहा कि आज हमारा सिर गर्व से ऊंचा है और शहिद की मां की आंखों में आंसू नहीं है. ऐसी मां जिसने संदीप यादव जैसे पुत्र को जन्म दिया, उन्होंने कहा कि संदीप यादव के चरणों में नमन करता हूं और हम यह कोशिश करेंगे की उनके हर सपने को पूरा किया जा सकें. जिस तरह से आपने देश की रक्षा के लिए बलिदान दिया है उसी तरह से हम भी अपने प्रदेश व देश पर कोई आंच नहीं आने देंगे.