ETV Bharat / state

देवास में बनाया गया शहीद संदीप की याद में स्मारक, मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने किया लोकार्पण - भौराया नगर

देवास से तीन किलोमीटर दूर ग्राम कूलाला के निवासी शहीद संदीप यादव जो अनंतनाग में शहीद हुए थे उनकी प्रतिमा के अनावरण व स्मारक के लोकार्पण का कार्यक्रम हुआ जिसमें मंत्री सज्जन सिंह वर्मा शामिल हुए.

Minister Sajjan Singh Verma arrived to unveil the memorial of the martyr
शहीद के स्मारक अनावरण करनें पहूँचे मंत्री सज्जनसिंह वर्मा
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 10:41 PM IST

देवास। जिले के भौराया नगर से 3 किलोमीटर दूर ग्राम कूलाला के निवासी अनंतनाग में शहीद हुए संदीप यादव की प्रतिमा के अनावरण व स्मारक के लोकार्पण का कार्यक्रम संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि के तौर पर पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.

शहीद के स्मारक अनावरण करनें पहूँचे मंत्री सज्जनसिंह वर्मा


इस अवसर पर मंत्री वर्मा ने कहा कि आज हमारा सिर गर्व से ऊंचा है और शहिद की मां की आंखों में आंसू नहीं है. ऐसी मां जिसने संदीप यादव जैसे पुत्र को जन्म दिया, उन्होंने कहा कि संदीप यादव के चरणों में नमन करता हूं और हम यह कोशिश करेंगे की उनके हर सपने को पूरा किया जा सकें. जिस तरह से आपने देश की रक्षा के लिए बलिदान दिया है उसी तरह से हम भी अपने प्रदेश व देश पर कोई आंच नहीं आने देंगे.

देवास। जिले के भौराया नगर से 3 किलोमीटर दूर ग्राम कूलाला के निवासी अनंतनाग में शहीद हुए संदीप यादव की प्रतिमा के अनावरण व स्मारक के लोकार्पण का कार्यक्रम संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि के तौर पर पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.

शहीद के स्मारक अनावरण करनें पहूँचे मंत्री सज्जनसिंह वर्मा


इस अवसर पर मंत्री वर्मा ने कहा कि आज हमारा सिर गर्व से ऊंचा है और शहिद की मां की आंखों में आंसू नहीं है. ऐसी मां जिसने संदीप यादव जैसे पुत्र को जन्म दिया, उन्होंने कहा कि संदीप यादव के चरणों में नमन करता हूं और हम यह कोशिश करेंगे की उनके हर सपने को पूरा किया जा सकें. जिस तरह से आपने देश की रक्षा के लिए बलिदान दिया है उसी तरह से हम भी अपने प्रदेश व देश पर कोई आंच नहीं आने देंगे.

Intro:मंत्री वर्मा ने किया शहीद संदीप यादव की प्रतिमा व स्मारक का अनावरण...

धन्य है ऐसी मां जिसने शहीद संदीप यादव जैसे सुपुत्र को जन्म दिया......

सहिद की मा के लिये कहा की हे मा तुझे बारंबार प्रणाम.....Body:Note-ready to publish pkg news

देवास-जिले के भौरासा नगर से 3 किलोमीटर ग्राम कूलाला के निवासी अनंतनाग में शहीद हुए संदीप यादव की प्रतिमा के अनावरण व स्मारक के लोकार्पण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि सोनकच्छ विधानसभा के विधायक व पीडब्ल्यूडी पर्यावरण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता में ए के सिंह crpf भोपाल विशेष अतिथि मनोज राजानी शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवास,कलेक्टर श्रीकांत पांडे,SP कृष्णावेणी देसावतू मौजूद रहे। इस अवसर पर मंत्री वर्मा ने कहा कि आज हमारा सर गर्व से ऊंचा है और शहिद की मा की आंखों में आंसू नहीं है हे माँ तुझे बारंबार प्रणाम धन्य है ऐसी माँ जिसने संदीप यादव जैसे पुत्र को जन्म दिया मैं एक बार आप सब की तरफ से भी प्रणाम करता हूं संदीप यादव के चरणों में नमन करता हूं और हम यह कोशिश यह करें की संदीप यादव की आंखों के सपनों को कैसे पूरा कर सकते हैं।तन मन धन हर दृष्टि से हम लोग संदीप यादव के परिवार के साथ हैं जो की मेरे मित्र हे संदीप यादव के पिताजी संदीप यादव की अंतेस्टी में कई युवाओं ने संकल्प लिया था, की एक संदीप यादव अपने देश पर शहिद हो चुका है।तो क्या उनकी जगह हम सेना में भर्ती होंगे और हमारे इलाके से सैकड़ों युवा सेना में भर्ती हुए हैं यह संदीप यादव की प्रेरणा है उनकी याद है कि हम संदीप यादव की याद को कभी मुरझाने नहीं देंगे उसकी याद को सदा सदा हम दिल में बसा कर रखेंगे यह भव्य स्मारक आप देख रहे हैं हमारे जिले के कलेक्टर एसपी सभी ने इसमें परिश्रम किया है और माननीय कमलनाथ जी जो हमारे मुख्यमंत्री है।उन्होंने भी मेरे द्वारा आज संदेश दिया है की मेरी तरफ से भी शहिद संदीप यादव को आगे सिर झुका के नमन करना और कहा कि जिस तरह से आपने देश की रक्षा के लिए बलिदान दिया है उसी तरह से हम भी अपने प्रदेश व देश पर कोई आंच नहीं आने देंगे हम आप को शत-शत नमन करते हैं।

बाईट -01 सज्जनसिंह वर्मा मंत्री लोक निर्माण

Conclusion:मंत्री वर्मा ने कहा कि आज हमारा सर गर्व से ऊंचा है और शहिद की मा की आंखों में आंसू नहीं है हे माँ तुझे बारंबार प्रणाम धन्य है ऐसी माँ जिसने संदीप यादव जैसे पुत्र को जन्म दिया मैं एक बार आप सब की तरफ से भी प्रणाम करता हूं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.