देवास। मध्य प्रदेश शासन के निर्देश अनुसार 1 सप्ताह का माफिया मुक्त अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत जिला खनिज टीम ने अवैध रेत परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की है. दरअसल अवैध खनन करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश सरकार ने प्रदेशभर के हर संभाग स्तरीय जांच दल का गठन किया था.
वहीं इसी कड़ी में जांच दल ने देवास आगरा मुंबई नेशनल हाईवे पर अवैध परिवहन को सीहोर से इंदौर की ओर जाते ओवरलोड डंपरों को धर दबोचा. जांच दल ने जब डंपर चालकों से परमिट मांगी तो वह बड़े ट्रांसपोर्टरों के नाम और नेताओं का हवाला देते हुए नजर आए, लेकिन जांच दल ने उनकी बात नहीं मानी और 4 ओवरलोड डंपर को जब्त कर लिया. वहीं क्षेत्रीय बैंक नोट प्रेस थाना क्षेत्र में विशेष निगरानी के साथ खनिज अधिनियम एक्ट के तहत, कार्रवाई करते हुए आगे की जांच शुरु कर दी जिसके बाद जल्द ही डंपर के मालिकों के साथ-साथ अवैध खनन करने वाले माफियाओं का जल्द से जल्द पर्दाफाश किया जाएगा.
बता दें कि शासन द्वारा प्रदेश भर में हर जिले खनिज खनन करने हेतु शासन के निर्देश अनुसार एक ठेकेदार को बड़ी टेंडर प्रक्रिया के साथ खनन करने के लिए आदेशित किया है. लगातार शासन निर्देशित ठेकेदारों की शिकायतों पर अवैध खनन करने वाले खनिज माफियाओं धर पकड़ कर रहा है. वहीं इस कार्रवाई के बाद कई खनिज व्यापारियों में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक जांच दल में उज्जैन संभाग प्रभारी मुख्य रूप से गस्त में शामिल रहे. वहीं 7 दिवसीय इस अभियान में जिले भर में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए प्रयास किया जाएगा और शासन के निर्देश अनुसार आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.