देवास। मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय नजर आ रहा है और देवास में तो बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. तेज बारिश के बाद उफान पर आई डहेरिया नदी अपने साथ एक मारुति वैन को बहा ले गई. मारुति वैन में चार लोग सवार थे, जिनमें से एक ने कूदकर जान बचाई, जबकि तीन लोग वैन के साथ बह गए.
बताया गया है कि नदी का पानी पुल पर आने से एक मारुति वैन तेज बहाव के साथ वह नदी में बह गई. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मारुति वैन की तलाश शुरू कर दी गई है. हादसा उस वक्त हुआ जब मारुति हाटपिपल्या से वापस कमलनापुर जा रही थी.
वैन कमलापुर निवासी किसी व्यक्ति की बताई गई है, जो इलाज के लिए हाटपिपल्या आया था और वापस लौटते वक्त ये हादसा हो गया. सावन सोमवार को क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है. जिससे नदी नाले उफान पर हैं. इसी बीच हाटपिपलिया से कमलापुर लौट रही वैन चालक की लापरवाही के चलते डहेरिया नदी में बह गई.
जिस वक्त वो पुल को पार कर रहा था उस वक्त पानी का बहाव तेज था. लिहाजा वैन नदी में बह गई. वैन में सवार चार में से एक व्यक्ति ने कूदकर अपनी जान बचाई, जबकि तीन वैन के साथ बह गए. लोगों को वैन के साथ बहता देख ग्रामीणों ने बचाने की कोशिश भी की, लेकिन वो सफल नहीं हो पाए. फिलहाल कार में बैठे सभी लोगों की तलाश की जा रही है.