देवास। कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को हुए आतंकी हमले में देवास जिले के सीआरपीएफ जवान संदीप यादव शहीद हुये थे. देर रात उनका पार्थिव शरीर भोपाल लाया गया है. सीआरपीएफ कार्यालय पर सीएम कमनलाथ ने उन्हें पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजिल दी.
इस मौके पर प्रदेश सरकार के मंत्री पीसी शर्मा, आरिफ अकील और सचिन यादव ने भी उन्हें नमन किया. शुक्रवार सुबह शहीद का पार्थिव शरीर गृहग्राम कुलाला पहुंचेगा.
-
भोपाल एयरपोर्ट पहुंचकर अनंतनाग में आतंकी हमले में शहीद हुए देवास जिले के CRPF जवान शहीद संदीप यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
राज्य सरकार द्वारा शहीद के परिजन को 1 करोड़ की सहायता राशि,परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और आवास दिया जाएगा। pic.twitter.com/EuhOjNBlJs
">भोपाल एयरपोर्ट पहुंचकर अनंतनाग में आतंकी हमले में शहीद हुए देवास जिले के CRPF जवान शहीद संदीप यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 13, 2019
राज्य सरकार द्वारा शहीद के परिजन को 1 करोड़ की सहायता राशि,परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और आवास दिया जाएगा। pic.twitter.com/EuhOjNBlJsभोपाल एयरपोर्ट पहुंचकर अनंतनाग में आतंकी हमले में शहीद हुए देवास जिले के CRPF जवान शहीद संदीप यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 13, 2019
राज्य सरकार द्वारा शहीद के परिजन को 1 करोड़ की सहायता राशि,परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और आवास दिया जाएगा। pic.twitter.com/EuhOjNBlJs
- आतंकी हमले की खबर लगते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी थी. परिवार के साथ ग्रामीणों की आखें भी नम हैं.
- जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कुलाला गांव पहुंचकर शहीद के पिता कांतिलाल को उनके बेटे की शहादत की जानकारी दी है.
- शहीद के पिता ने सरकार से आंतवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग की है.
- उन्होंने कहा है कि ऐसा कब तक चलता रहेगा. आतंकियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए.
- अधिकारियों ने कांतिलाल को सांत्वना देकर कहा कि उनके बेटे की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी.
- जिला प्रशासनिक अधिकारी कलेक्टर, एसडीएम, पुलिस अधीक्षक गांव पुहंचे थे.
- शहीद के परिवार को प्रदेश सरकार ने 1 करोड़ रूपये, 1 मकान और साथ ही परिवार से एक सदस्य को सरकारी नोकरी देने का ऐलान किया है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टूविटर पर शहीद संदीप यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की है.
- संदीप यादव के दोस्तों ने बताया कि संदीप बचपन से ही आर्मी में चाने की चाहत थी.
- अप्रैल माह में शहीद संदीप यादव गांव में रिश्तेदार की शादी के समय आया था.
- शहीद की पत्नी अपने बेटे के साथ मायके गयी थीं, जहां उन्हें घटना की जानकारी लग गयी है.
- शुक्रवार सुबह शहीद का शव कुलाला पहुंचेगा, जहां उसे अंतिम विदाई दी जाएगी.
आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के नाम
1.एएसआई रमेश कुमार, झज्जर (हरियाणा)
2.एएसआई निरोद शर्मा, नालबारी (असम)
3. कॉन्स्बेटल सतेंद्र कुमार, मुजफ्फरनगर (यूपी)
4. कॉन्स्टेबल कुमार कुशवाहा, गाजीपुर (यूपी)
5. कॉन्स्टेबल संदीप यादव, देवास (मध्य प्रदेश)