देवास। जिले के कन्नौद के पीपल्दा गांव में भारतीय किसान संघ के बैनर तले चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन कर चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का संकल्प लिया. इस दौरान किसानों ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया. साथ ही चीन के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों से भी चीन के सामान का उपयोग ना करने और उसका विरोध करने की अपील की.
देश में चीन के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है, अब यह विरोध गांव-गांव तक पहुंचने लगा है. किसान भी चीनी समान का बहिष्कार करने लगे हैं. पूरे देश में ही चीनी बाॅयकाॅट की लहर है. इसी क्रम में देवास जिले के कन्नौद स्थित ग्राम पीपल्दा में भारतीय किसान संघ के बैनर तले चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन कर चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का संकल्प लिया. चीन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया गया. साथ ही ग्रामीणों से भी चीनी सामान नहीं खरीदने की अपील की.
इस अवसर पर किसान तहसील संघ अध्यक्ष ओम प्रकाश टांडी, गजेंद्र सिंह सिसोदिया ,मदन चौहान ,यशवंत पटेल ,गणेश टांडी, सचिन टांडी, योगेंद्र राणा, भारत सिंह दरबार, दीपू टेलर, महिपाल सिंह सिसोदिया ,सुरेंद्र सिंह दरबार, सैकड़ों भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान पूरे देश में ही चीनी बायकॉट की लहर है.