देवास। शहर में मामा-भांजी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. मामा ने अपनी दो नाबालिग भांजियों से आए दिन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता था. पीड़ित बहनों के माता- पिता की मौत के बाद से ही वे अपने मामा के घर रह रही थीं, जिसका गलत फायदा उठाकर आरोपी मामा दोनों नाबालिग बहनों के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया करता था.
इसकी सूचना बहनों ने पड़ोसी महिला के माध्यम से क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को दी, इस पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सतर्कता से जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने पुलिस की सहायता से बच्चियों को वन स्टॉप सेंटर लाकर सुरक्षित किया. देवास औद्योगिक थाना क्षेत्र ने आरोपी मामा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है.