देवास। जिले के हाटपीपल्या में एक सप्ताह पूर्व थाने पर आए नए थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी से नगर के पत्रकारों ने भेंट की. पत्रकारों के सवालों के जवाब में थाना प्रभारी ने कहा कि इससे पहले देवास जिले के सोनकच्छ और उदयनगर में अपनी सेवाएं दे चुका हूं. इसलिए इधर के क्षेत्र से भलीभांति परिचित हूं. साथ ही कहा कि सबसे पहले हम सब के लिए कोरोना महामारी से नगर और क्षेत्र को लगातार सुरक्षित रखने की चिंता है.
क्योंकि अभी कुछ दिन पहले हमारे नगर में भी इस महामारी से तीन लोगों की मौत हो गई थी और हाटपीपल्या भी हॉटस्पॉट बन गया था, लेकिन ईश्वर की कृपा से यहां के सभी कर्मवीर योद्धाओं ने चाहे वो किसी भी फील्ड के रहे हो उनके अथक प्रयासों से नगर कोरोना मुक्त हुआ है.
लेकिन अब हमारी जवाबदारी और बढ़ जाती है जब मजदूर लोग अन्य प्रदेशों से पलायन कर अपने अपने क्षेत्रों में आ रहे हैं. तो हमें उनके स्वास्थ्य के साथ ही अन्य सभी के स्वास्थ्य की सुरक्षा करना भी जरूरी है. इसमें हर एक का अपना अपना कर्तव्य बनता है कि छोटी मोटी सर्दी, खांसी या बुखार हो तो बिना किसी देरी के चिकित्सकों से परामर्श लेकर इलाज लें. साथ ही सोशल डिस्टेंस और मास्क पहनना अनिवार्य कर दूसरों को भी प्रेरित करें, यही हम सब का दायित्व है.