देवास । जिले में सावन के महीने में अनेकों कावड़ यात्रा निकाली जा रही है ऐसे ही एक कावड़ यात्रा निकाली गई जिसका नाम है जय मां करणी कावड़ यात्रा, जिसमें श्रद्धालु खातेगांव के नेमावर से कावड़ लेकर खातेगांव, कन्नौद होते हुए विजेश्वर धाम बीजवाड पहुंचे. इस मौके पर खातेगांव-कन्नौद नगर में जगह-जगह कावाड़ियों का स्वागत किया गया.
शहर में निकली कावड़ यात्रा,भगवान विजेश्वर महादेव का किया जलाभिषेक
देवास के खातेगांव विधानसभा में जय मां करणी कावड़ यात्रा निकाली गई. जिसमें हजारों श्रध्दालु शामिल हुए. यात्रा कन्नौद पुहंचने पर विधायक आशीष शर्मा ने कावड़ यात्रा का स्वागत किया.
शहर में निकली कावड़ यात्रा,भगवान विजेश्वर महादेव का किया जलाभिषेक
देवास । जिले में सावन के महीने में अनेकों कावड़ यात्रा निकाली जा रही है ऐसे ही एक कावड़ यात्रा निकाली गई जिसका नाम है जय मां करणी कावड़ यात्रा, जिसमें श्रद्धालु खातेगांव के नेमावर से कावड़ लेकर खातेगांव, कन्नौद होते हुए विजेश्वर धाम बीजवाड पहुंचे. इस मौके पर खातेगांव-कन्नौद नगर में जगह-जगह कावाड़ियों का स्वागत किया गया.
Intro:कावड़ यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत
खातेगांव। सावन के महीने में भगवान शिव की भक्ति श्रध्दालुओं के सिर पर चढ़कर बोल रही है। जिसे देखो भगवान शिव की भक्ति में रमा हुआ है।इसी क्रम में जय माँ करणी कावड़ यात्रा भी शिव भक्ति से ओतप्रोत होकर खातेगांव विधानसभा के अंतिम छोर नेमावर से कावड़ लेकर खातेगांव, कन्नौद होते हुए विजेश्वर धाम बीजवाड पहुंचे। इस दौरान खातेगांव-कन्नौद नगर में जगह-जगह कावड़ यात्रा का स्वागत हुआ। अनेक स्थानों पर चाय-नाश्ते की व्यवस्था भी ग्रामीणों द्वारा की गई।
Body:कावड़ यात्रा कन्नौद नगर आगमन पर विधायक आशीष शर्मा ने कावड़ यात्रा के संयोजक कृष्णकांत मीणा का साफा बांधकर स्वागत किया। इसी प्रकार नगर में अनेक जगह कावड़यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान पूरा नगर बोल बम के जयकारों से गूंज उठा।
Conclusion:किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं कावड़यात्रा के संयोजक कृष्णकान्त मीणा ने बताया कि भारत को विश्व गुरु बनाने एवं क्षेत्र एवं जिले की सुख समृद्धि की कामना लिए बीजवाड क्षेत्र के करीब 15 से 20 गांवो के श्रद्धालु सेकड़ो की संख्या में सम्मिलित होकर कावड़यात्रा को सफल बनाते है।
बता दे कि नेमावर से बीजवाड तक कावड़ यात्रा करीब 55 किमी की दूरी तय कर भगवान विजेश्वर धाम पहुंचकर जलाभिषेक करते है। विजेश्वर महादेव की खास बात यह है कि यहाँ एक ही मंदिर में दो शिवलिंग स्थित है जिनमे से एक शिवलिंग हरसाल तिल-तिल बढ़ता है। वर्षो पूर्व लाया हुआ शिवलिंग अब काफी बड़ा हो गया है।
बाईट- कृष्णकान्त मीणा, कावड़यात्रा संयोजक एवं जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा देवास
खातेगांव। सावन के महीने में भगवान शिव की भक्ति श्रध्दालुओं के सिर पर चढ़कर बोल रही है। जिसे देखो भगवान शिव की भक्ति में रमा हुआ है।इसी क्रम में जय माँ करणी कावड़ यात्रा भी शिव भक्ति से ओतप्रोत होकर खातेगांव विधानसभा के अंतिम छोर नेमावर से कावड़ लेकर खातेगांव, कन्नौद होते हुए विजेश्वर धाम बीजवाड पहुंचे। इस दौरान खातेगांव-कन्नौद नगर में जगह-जगह कावड़ यात्रा का स्वागत हुआ। अनेक स्थानों पर चाय-नाश्ते की व्यवस्था भी ग्रामीणों द्वारा की गई।
Body:कावड़ यात्रा कन्नौद नगर आगमन पर विधायक आशीष शर्मा ने कावड़ यात्रा के संयोजक कृष्णकांत मीणा का साफा बांधकर स्वागत किया। इसी प्रकार नगर में अनेक जगह कावड़यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान पूरा नगर बोल बम के जयकारों से गूंज उठा।
Conclusion:किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं कावड़यात्रा के संयोजक कृष्णकान्त मीणा ने बताया कि भारत को विश्व गुरु बनाने एवं क्षेत्र एवं जिले की सुख समृद्धि की कामना लिए बीजवाड क्षेत्र के करीब 15 से 20 गांवो के श्रद्धालु सेकड़ो की संख्या में सम्मिलित होकर कावड़यात्रा को सफल बनाते है।
बता दे कि नेमावर से बीजवाड तक कावड़ यात्रा करीब 55 किमी की दूरी तय कर भगवान विजेश्वर धाम पहुंचकर जलाभिषेक करते है। विजेश्वर महादेव की खास बात यह है कि यहाँ एक ही मंदिर में दो शिवलिंग स्थित है जिनमे से एक शिवलिंग हरसाल तिल-तिल बढ़ता है। वर्षो पूर्व लाया हुआ शिवलिंग अब काफी बड़ा हो गया है।
बाईट- कृष्णकान्त मीणा, कावड़यात्रा संयोजक एवं जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा देवास