ETV Bharat / state

बेमौसम बारिश ने बेरंग की किसानों की होली

देवास की कन्नौद तहसील में सोमवार देर रात मौसम का मिजाज बदला, जिससे मंगलवार की सुबह कन्नौद के अंतर्गत कई गांवों में तेज बारिश हुई.

The unseasonal rains raised the concern of farmers
बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता
author img

By

Published : Mar 10, 2020, 5:26 PM IST

देवास। जिले के खांतेगांव के कन्नौद तहसील क्षेत्र में सोमवार देर रात मौसम का मिजाज बदला और कई गांवों में रात में बूंदा बांदी हुई. मंगलवार की सुबह कन्नौद तहसील के अंतर्गत कई गांवों में तेज बारिश हुई, जिससे बारिश के कारण होली का पर्व बेरंग हो गया.

बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता

जिससे अचानक हुए मौसम परिवर्तन ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरे खींच दी और रात के समय ही कई किसान अपने खलिहानों में रखी फसल को ढकने लगे तो कहीं किसान रात में ही थ्रेशर से फसल निकलवाने में जुटे रहे.

इन दिनों कन्नौद-खातेगांव तहसील क्षेत्र में रबी फसल की कटाई जोरों पर है और अधिकांश किसानों की फसल की कटाई हो चुकी है. जिन्हें भीगने से बचाने के लिए किसान तिरपाल से ढककर बचा रहे हैं, फिर भी सूखी फसल में पानी लगने से दाना खराब होने की आशंका बनी हुई है.

देवास। जिले के खांतेगांव के कन्नौद तहसील क्षेत्र में सोमवार देर रात मौसम का मिजाज बदला और कई गांवों में रात में बूंदा बांदी हुई. मंगलवार की सुबह कन्नौद तहसील के अंतर्गत कई गांवों में तेज बारिश हुई, जिससे बारिश के कारण होली का पर्व बेरंग हो गया.

बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता

जिससे अचानक हुए मौसम परिवर्तन ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरे खींच दी और रात के समय ही कई किसान अपने खलिहानों में रखी फसल को ढकने लगे तो कहीं किसान रात में ही थ्रेशर से फसल निकलवाने में जुटे रहे.

इन दिनों कन्नौद-खातेगांव तहसील क्षेत्र में रबी फसल की कटाई जोरों पर है और अधिकांश किसानों की फसल की कटाई हो चुकी है. जिन्हें भीगने से बचाने के लिए किसान तिरपाल से ढककर बचा रहे हैं, फिर भी सूखी फसल में पानी लगने से दाना खराब होने की आशंका बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.