ETV Bharat / state

देवास: खातेगांव में जारी है बारिश का कहर, 15 गांवों का संपर्क टूटा, उफान पर नदी- नाले - देवास

देवास जिले के खातेगांव में रुक- रुककर तेज बारिश कर हो रही है. बारिश के कारण क्षेत्र के सभी नदी- नाले उफान पर हैं. जिसकी वजह से आवागमन के कई मार्ग बंद हो गए है. जिसके चलते कई गावों से संपर्क भी टूट गया है.

खातेगांव में लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 11:42 PM IST


देवास। बुधवार को खातेगांव क्षेत्र में हुई तेज बारिश से नदी- नाले फिर से उफान पर आ गए. कई जगह के रास्ते बंद हो गए है. खातेगांव से रिछि-सन्नोद मार्ग पर नाला पुलिया के उपर बहने से कई घण्टों तक यातायात बंद रहा.

खातेगांव में लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर
रास्ता बंद होने के बाद भी कई लोग पर जान जोखिम में डालकर सड़क पार करते दिखाई दिए. साथ ही कई लोग रास्ते से एक साथ मिलकर बाइक निकालते हुए भी नजर आए. बिना रेलिंग के पुलिया से राहगीर जान जोखिम में डालकर निकलते रहे तो कई लोगों को पानी कम होने के इंतजार में घण्टों नदी-नाले के किनारे रुकना पड़ा.

इसी तरह तिवडिया-पुरोनी मार्ग पर भी नाले में बारिश का पानी तेज गति से आने के कारण अचानक नाला तेजी से उफान पर आ गया. इस वजह से दोनों ओर से पैदल आने वाले और वाहनों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया.


देवास। बुधवार को खातेगांव क्षेत्र में हुई तेज बारिश से नदी- नाले फिर से उफान पर आ गए. कई जगह के रास्ते बंद हो गए है. खातेगांव से रिछि-सन्नोद मार्ग पर नाला पुलिया के उपर बहने से कई घण्टों तक यातायात बंद रहा.

खातेगांव में लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर
रास्ता बंद होने के बाद भी कई लोग पर जान जोखिम में डालकर सड़क पार करते दिखाई दिए. साथ ही कई लोग रास्ते से एक साथ मिलकर बाइक निकालते हुए भी नजर आए. बिना रेलिंग के पुलिया से राहगीर जान जोखिम में डालकर निकलते रहे तो कई लोगों को पानी कम होने के इंतजार में घण्टों नदी-नाले के किनारे रुकना पड़ा.

इसी तरह तिवडिया-पुरोनी मार्ग पर भी नाले में बारिश का पानी तेज गति से आने के कारण अचानक नाला तेजी से उफान पर आ गया. इस वजह से दोनों ओर से पैदल आने वाले और वाहनों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया.

Intro:खातेगांव में बारिश का कहर जारी,15 गाँवो का संपर्क टूटा

खातेगांव। प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। अब तक हुई भारी बारिश ने किसानों की फसल वट चौपट की है। साथ ही अन्य परेशानियां भी बढ़ा दी है।

Body:बुधवार को खातेगांव क्षेत्र में हुई तेज बारिश से नदी नाले फिर से उफान पर आ गए। सड़क मार्ग वाले नदी-नालों ने तो कई जगह रास्ते ही रोक दिये। खातेगांव से रिछि-सन्नोद मार्ग पर नाला पुलिया के उपर बहने से उक्त मार्ग कई घण्टे बंद रहा। लेकिन राहगीर इस पर जान जोखिम में डालकर निकलते रहे। साथ ही कई लोग एक साथ मिलकर बाइक निकालते हुए भी नजर आए। पुलिया के ऊपर बहते पानी से राहगीर निकलते रहे। बिना रेलिंग के पुलिये से राहगीर जान जोखिम में डालकर निकलते रहे तो कई लोगो को पानी कम होने के इंतजार में घण्टो नदी-नाले किनारे रुकना पड़ा।

Conclusion:इसी प्रकार तिवडिया-पुरोनी मार्ग पर भी नाले में बारिश का पानी तेज गति से आने के कारण अचानक नाला तेज गति से उफान पर आ गए इस कारण दोनो ओर से पेदल/ वाहन आवागमन पूर्ण रुप से प्रति बँधित किया गया तिवडिया मे तो ग्राम पंचायत अमला मौजूद था।दोनों ही मार्ग पर नाले में घंटों तक पानी के कारण मार्ग बंद रहा खातेगांव नगर में तेज बारिश रुक रुक कर हो रही है बारिश के कारण क्षेत्र के सभी नदी नाले उफान पर हैं थोड़ा सा बारिश का पानी नालों में पहुंचते ही मार्ग अवरुद्ध हो जाते हैं. रिछि मार्ग पर नाले में पानी होने के बावजूद भी कुछ यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर नाले को पार करते देखे गए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.