देवास। कोविड-19 वायरस ने पूरे देश मे कहर मचा रखा है. ऐसे में डॉक्टर अपनी जान जोखिम मे डालकर लगातार मरीजों का इलाज कर रहे हैं. आलम ये है कि, जब से कोरोना ने पैर पसारे हैं, डॉक्टर अपने परिवार से भी नहीं मिल पाए हैं. इस दौरान वे परिवार के सदस्यों से वीडियो कॉल के माध्यम से बात करके ही तसल्ली कर रहे हैं.
आरआईटी टीम के सभी सदस्य परिवार को छोड़ होटल में ठहरे हुए हैं. जो सुबह से फील्ड में निकलते हैं और रात में होटल पहुंचते हैं. टीम के सदस्यों ने बताया कि, सेवा के दौरान वे क्वारंटाइन क्षेत्र में भी जाते है, जहां काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही संक्रमण का खतरा भी रहता है. जिससे वे परिवार से भी नहीं मिल रहे हैं, जिससे परिवार को किसी तरह के संक्रमण से बचाया जा सके.
वही टीम के सदस्य स्वप्निल अजनार ने बताया कि, लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कैसे की जाती है और कैसे मरीज को पहचानते हैं. इस दौरान टीम के सभी सदस्यों ने लोगों से घर में रहने की अपील की है. जिससे कोरोना संक्रमण की चेन को जल्द ब्रेक कर सकें.